नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के दो-दो पूर्व मंत्री तिहाड़ जेल पहुंच चुके हैं. इस तरह दोनों पूर्व मंत्रियों की होली इस साल तिहाड़ में ही मनेगी. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जेल नंबर 1 में रखा गया है. वहीं पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन जेल नंबर 7 के वार्ड नंबर 5 में रह रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों मंत्रियों के बीच महज 300 मीटर की दूरी होगी. बता दें, सिसोदिया को शराब घोटाला मामले में जांच के क्रम में जेल पहुंचे हैं, वहीं सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल पहुंचे हैं.
सिसोदिया को जैसे ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया, वैसे ही उन्होंने अपनी कुछ मांग भी रख दी. उन्होंने कहा कि उन्हें मेडिटेशन सेंटर में रखा जाए, न कि सामान्य कमरे में. इसके साथ ही गीता, चश्मा, डायरी और पेन भी उपलब्ध कराया जाए. सिसोदिया का कहना था कि वह जेल में विपश्यना करेंगे. उन्होंने मांग की है कि उन्हें घर का खाना ही उपलब्ध कराया जाए, क्योंकि उनकी सेहत अच्छी नहीं रहती.
मसाज लेकर चर्चा में आए थे जैनः सत्येंद्र जैन भी जेल में सुख-सुविधाओं का आनंद ले चुके हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान जेल के बैरक से कई वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें मसाज लेते और अच्छे-अच्छे पकवान का आनंद लेते देखा गया था. विवाद बढ़ने के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक जांच कमेटी गठित की. कमेटी ने इन आरोपों को सही पाया और बाद में उनकी सारी सुविधाएं वापस ले ली गई. बता दें, इसके पीछे भी आप ने उनकी खराब सेहत का हवाला दिया था.