नई दिल्ली:इंसानों और कुत्तों को हमेशा से एक दूसरे का साथी माना गया है. पालतू कुत्ते जहां इंसान की सुरक्षा करते हैं, वहीं इंसान उनकी अभिभावक की तरह देखभाल करते हैं, लेकिन हाल में ही कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसने लोगों को डराकर रख दिया है. इसके बाद से लोग खासकर लोग स्ट्रीट डॉग्स को लेकर डरे हुए हैं. पशु अधिकारों के लिए काम करने वाले लोग और संस्थाएं इसके लिए लोगों को जिम्मेदार मानती हैं. स्ट्रीट डॉग्स को लेकर आजकल दिल्ली एनसीआर में बहुत से लोगों ने अभियान चला रखा है और वे आवारा कुत्तों को अच्छा नहीं मानते. इस कारण डॉग लवर्स और आम लोगों के बीच अक्सर विवाद होते रहते हैं. डॉग लवर्स इसे जानवरों के प्रति इंसानों में बढ़ रही नफरत बताते हैं, तो वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि ऐसा वे जानवरों से होने वाले खतरे के मद्देनजर करते हैं.
कोर्ट पहुंचा था मामला:हाल ही में दक्षिणी दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कुत्तों से जुड़ा एक मामला साकेत कोर्ट तक जा पहुंचा था. यहां रहने वाले नकुल जैन ने बताया कि उनकी कोठी में लॉन, पार्किंग एरिया और वॉकिंग एरिया है. इसमें वह अपने हाउंड प्रजाति के पालतू कुत्ते को टहलाते हैं, लेकिन इसी कोठी में रहने वाली महिला उनके कुत्ते को परेशान करती है. वह कभी उसे छड़ी दिखाकर डराती है, तो कभी उसके ऊपर पानी डाल देती है. महिला की घरेलू सहायिका भी कुत्ते को परेशान करती है. उन्होंने कहा कि उनका कुत्ता शांत स्वभाव का है और उसे महिला से खतरा है. उसे जानबूझकर छेड़ा जाता है, जिससे की उसके भौंकने पर महिला को उसका विरोध करने का बहाना मिल सके.