नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली रागिनी तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रागिनी तिवारी यह कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि अगर किसानों का प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ तो 17 दिसंबर को दिल्ली फिर से जाफराबाद बनेगा.
वायरल वीडियो में रागिनी तिवारी ने साफ कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में सरजील इमाम और उमर खालिद की रिहाई के नारे लग रहे हैं. मुझे नहीं मतलब है राज्य और केंद्र सरकार से. अभी छठ पूजा में कोरोना हो रहा था. छठ पूजा हमारी रोक दी गई तो क्या किसान आंदोलन में कोरोना नही हो रहा है.
17 को जाफराबाद बनेगा दिल्ली
रागिनी तिवारी ने आगे कहा कि 16 तारीख तक अगर सरकार किसान आंदोलन को हटाती नहीं है और किसान आंदोलन से निपटती नहीं है तो 17 दिसंबर को दिल्ली फिर से जाफराबाद बनेगा और रागिनी तिवारी फिर रोड खाली कराएगी. इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की होगी. हम इसमें बंदर बनकर नहीं देख सकते.