नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में सोमवार के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सचिवालय में रियल टाइम सोर्स अपोरशंमेंट स्टडी पर चर्चा के लिए राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें रियल टाइम सोर्स अपोरशंमेंट स्टडी के अब तक के डाटा पर चर्चा की गई. साथ ही दिल्ली के 13 हॉट स्पॉट में प्रदूषण के वास्तविक स्रोतों का पता लगाने के लिए एक-एक हफ्ते के लिए मोबाइल वैन लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
हमारी सरकार ने प्रदूषण पर लगाया लगामःपर्यावरण मंत्री ने बताया कि अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में हमारी सरकार ने लगातार दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. इसके परिणामस्वरूप दिल्ली के वायु प्रदूषण में 30 फीसदी की कमी देखी गई है. हर साल हमारी सरकार गर्मी और सर्दियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए समर और विंटर एक्शन प्लान लांच करती है.
उन्होंने बताया कि विंटर एक्शन प्लान के हिस्से के रूप में रियल टाइम सोर्स अपॉर्शन्मन्ट स्टडी को शामिल किया था. इससे दिल्ली में अब एक निश्चित समय पर प्रदूषण के वास्तविक कारणों का पता चल पा रहा है. ऐसा करने वाला दिल्ली देश का पहला राज्य बन गया है. रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी से हर घंटे पता चल रहा है कि कहां, किस वजह से प्रदूषण है और अगले 3 दिन का घंटे के आधार पर फोरकास्ट का भी अनुमान लगाया जा रहा है. इससे सरकार को दिल्ली के किसी भी एरिया में वाहन, इंडस्ट्री, बायोमास बर्निंग, धूल आदि की वजह से होने वाले प्रदूषण की सही सही जानकारी प्राप्त हो रही है.