दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज साहित्योत्सव में बहुत याद आएंगे डॉक्टर वेद प्रताप वैदिक - ईटीवी भारत दिल्ली

साहित्योत्सव में आज सुबह 10:30 बजे से बाल्मिकी सभागार में न्यू मीडिया और साहित्य विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई है. ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉक्टर वेद प्रताप वैदिक को याद करते हुए उन्हें सबसे पहले श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 12:30 PM IST

नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉक्टर वेद प्रताप वैदिक को आज साहित्य अकादमी के साहित्य उत्सव में बहुत अधिक याद किया जाएगा. इसका कारण है कि साहित्य उत्सव के आज से पहले सत्र का वो उद्घाटन करते थे. साहित्योत्सव में बुधवार सुबह 10:30 बजे से वाल्मीकि सभागार में मीडिया, न्यू मीडिया और साहित्य विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जाना है. अब उनके निधन के बाद आज आयोजित कार्यक्रम धूमधाम से होने की बजाय सादगीपूर्ण तरीके से होगा.
साहित्य अकादमी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आज कार्यक्रम शुरू करने से पहले डॉ. वैदिक को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी. इसके बाद अब उनकी जगह सत्र का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता करेंगे. साथ ही वह पहले सत्र की अध्यक्षता भी करेंगे.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को वैदिक सुबह अपने घर के बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे, जिससे उनका निधन हो गया था. वे 78 वर्ष के थे. लोग उन्हें वरिष्ठ पत्रकार और लेखक के रूप में जानते थे. बता दें कि साहित्योत्सव के पहले सत्र में असमी मीडिया, हिंदी मीडिया, अंग्रेजी मीडिया, मराठी, तेलुगु व न्यू मीडिया को लेकर चर्चा होगी. दूसरे सत्र में उत्तर पूर्वी एवं पश्चिमी लेखकों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसकी अध्यक्षता लीना शर्मा करेंगी. इसके बाद कविता पाठ का कार्यक्रम होगा.
इसके बाद एलजीबीटीक्यू लेखक सम्मेलन, साहित्य और सिनेमा, भारत में आदिवासी समुदाय के महाकाव्य विषय पर परिचर्चा, मिथक और सामाजिक आंदोलन विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सहित कहानी सुनो व कहानी लेखन प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Chardham Yatra: इस बार गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए भी यात्रियों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन, पढ़ें पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details