नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को द्वारका एक्सप्रेसवे को लेकर पिछले दिनों सार्वजनिक हुई सीएजी रिपोर्ट को लेकर चर्चा हुई. आम आदमी पार्टी के विधायक गोविंद ऋतुराज ने विधानसभा में द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में घोटाले के मामले को उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री बताएं कि भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत देश में राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जा रहे हैं, इसका ठेका अडानी को ही क्यों दिया गया है ?
गोविंद ऋतुराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री बताया. चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर सीएजी रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आए हैं, वे चिंताजनक हैं. प्रवीण कुमार ने कहा कि 'बहुत हुआ भ्रष्टाचार, अबकी बार मोदी सरकार' ऐसे से नारों के साथ मोदी सरकार आई थी. और मोदी सरकार में क्या हुआ, उसका खुलासा सीएजी की रिपोर्ट में हो गया.
ये भी पढ़ें: मणिपुर जल रहा है, वहां दो समुदाय लड़ रहे हैं, ऐसा ही होता रहा तो देश विश्वगुरु कैसे बनेगा... केजरीवाल का केंद्र पर हमला
चर्चा में हिस्सा लेते हुए आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि 18 करोड़ रुपए प्रति किमी में बनने वाली सड़क को बिना अप्रूवल लिए 251 करोड़ प्रति किमी से बनाया गया है. रिपोर्ट में इस लागत से सोने की सड़क बनाने का जिक्र है. विधायकों का कहना है कि मोदी सरकार में सिर्फ नाम बदले जा रहे हैं. मोदी सरकार के अमृत काल में सीएजी की रिपोर्ट में सामने आया है कि द्वारका एक्सप्रेस-वे को 18 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की लागत से बनाने का अप्रूवल मिला था. इसके बावजूद बिना अप्रूवल लिए इस एक्सप्रेसवे को 251 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से बनाया गया है. नाम बदलने से क्या होता है ? भाजपा का असल चरित्र क्या है ? ये महत्वपूर्ण है.
बता दें कि दो दिन पहले आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने बुधवार को द्वारका एक्सप्रेसवे का दौरा किया था. उन्होंने इसके निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि ये सड़क 18 करोड़ रुपए प्रति किमी में बननी थी, लेकिन मोदी सरकार ने बिना अप्रूवल लिए इसे 251 करोड़ प्रति किमी में बनाया.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में दिल्ली सर्विस एक्ट पर होगी चर्चा, बीजेपी विधायक बोले- अब तो बस इसे श्रद्धांजलि ही दी जा सकती है