नई दिल्ली:फरवरी 2020 में हुए दंगे मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को अहम सुराग मिले हैं. जून 2020 में स्पेशल सेल ने लंबी छानबीन और छापेमारी के बाद कुछ खालिस्तानी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद स्पेशल सेल अब इन सब मामलों को लेकर एक विस्तृत चार्जशीट तैयार कर रही है.
आईएसआई और खालिस्तान का मिला था साथ
स्पेशल सेल द्वारा तैयार किए जा रहे चार्जशीट के डिस्क्लोजर स्टेटमेंट में आरोपियों के बयान दर्ज किए गए हैं. जिनमें यह खुलासा किया गया है कि दिल्ली दंगों में खालिस्तान और आईएसआई के एजेंटों की भी भूमिका थी. आईएसआई और खालिस्तान समर्थक दिल्ली दंगों से पहले दिल्ली के विभिन्न इलाकों में चल रहे सीएए एनआरसी के खिलाफ प्रोटेस्ट में भी शामिल हुए थे. चार्जशीट में इस बात का भी उल्लेख है कि आईएसआई के इशारे पर कुछ खालिस्तानी समर्थक पंजाब से दिल्ली आए थे और काफी दिनों तक शाहीन बाग आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे थे.
लवप्रीत सिंह के बयान से हुआ खुलासा