नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मंगलवार रात भूकंप के झटकों से अफरा-तफरी मच गई है. भूकंप के तुरंत बाद शकरपुर इलाके से बिल्डिंग झुकने की सूचना से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. आनन फानन में दमकल, पुलिस, डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम रेस्क्यू के लिए शकरपुर के बिल्डिंग नंबर डी 75 A पहुंची. वहीं, जब जांच की गई तो बिल्डिंग झुकने की कॉल फर्जी निकली.
बता दें कि बीती रात दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान रहा. भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई. झटके इतने तेज थे कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर भागने को मजबूर हो गए. कई लोगों ने बताया कि उन्होंने इतने तेज झटके पहले दिल्ली में कभी महसूस नहीं किए.
स्थानीय निगम पार्षद राम किशोर शर्मा ने बताया कि बिल्डिंग झुकी नहीं है. दहशत में किसी ने बिल्डिंग झुकने की कॉल कर दी. उन्होंने कहा कि दो इमारतों के बीच पहले से गैप था, जिसे लोगों ने समझा कि भूकंप की वजह से गैप हुआ है .