दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: डीआरएम ऑफिस में रेलवे कर्मचारियों को सिखाए गए आपदा प्रबंधन बचाव के तरीके, किया डेमोंसट्रेशन - Connaught Place DRM office

Civil Defense Foundation Day: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास 6 दिसंबर को सिविल डिफेंस के मौके पर डीआरएम ऑफिस में आपदा प्रबंधन को लेकर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसी के मद्देनजर रविवार को डीआरएम ऑफिस में रेलवे के कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के तरीके सिखाए गए.

आपदा प्रबंधन बचाव के तरीके
आपदा प्रबंधन बचाव के तरीके

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2023, 5:02 PM IST

आपदा प्रबंधन बचाव के तरीके

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस के स्टेट एंट्री रोड स्थित डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ऑफिस में रविवार को रेलवे कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के तरीके सिखाए गए. इस दौरान सिविल डिफेंस की ओर से डीआरएम ऑफिस में आग लगने पर भवन में फंसे लोगों को रस्सी और टपरी के सहारे सुरक्षित बाहर निकलने का डेमोंसट्रेशन किया गया. साथ ही कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण भी दिया गया, ताकि इस तरह की आपदा आने पर वह राहत और बचाव का कार्य कर सकें.

दरअसल, 6 दिसंबर 2023 को सिविल डिफेंस 61वां स्थापना दिवस है. इस दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास डीआरएम ऑफिस में आपदा प्रबंधन को लेकर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. रविवार को सिविल डिफेंस से जुड़े रेलवे के कर्मचारियों ने डीआरएम ऑफिस में आग लगने पर राहत और बचाव कार्य का एक डेमो किया. जिसमें आग लगने के कारण लिफ्ट और सीढ़ी से बाहर आने का रास्ता बंद हो गया.

दर्जनों लोग भवन में फंस गए. वह अपनी जान बचाते हुए छत पर चले गए. डेमोंसट्रेशन के दौरान टपरी मैथर्ड और फायर मैन चेयर नोट के जरिए भवन के छत पर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचाई गई.

कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण:डेमोंसट्रेशन के जरिए रेलवे के कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में क्या करना है, किस तरह खुद के साथ अन्य लोगों की जान बचाने हैं. इसके बारे में बताया गया. इसके साथ ही विभिन्न तकनीक से रेस्क्यू करने का भी प्रशिक्षण दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details