नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस के स्टेट एंट्री रोड स्थित डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ऑफिस में रविवार को रेलवे कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के तरीके सिखाए गए. इस दौरान सिविल डिफेंस की ओर से डीआरएम ऑफिस में आग लगने पर भवन में फंसे लोगों को रस्सी और टपरी के सहारे सुरक्षित बाहर निकलने का डेमोंसट्रेशन किया गया. साथ ही कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण भी दिया गया, ताकि इस तरह की आपदा आने पर वह राहत और बचाव का कार्य कर सकें.
दरअसल, 6 दिसंबर 2023 को सिविल डिफेंस 61वां स्थापना दिवस है. इस दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास डीआरएम ऑफिस में आपदा प्रबंधन को लेकर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. रविवार को सिविल डिफेंस से जुड़े रेलवे के कर्मचारियों ने डीआरएम ऑफिस में आग लगने पर राहत और बचाव कार्य का एक डेमो किया. जिसमें आग लगने के कारण लिफ्ट और सीढ़ी से बाहर आने का रास्ता बंद हो गया.