नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नरेला विधानसभा के तिगीपुर गांव में सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. जिससे किसानों की करीब 20 एकड़ फसल खराब होने की कगार पर है. किसानों ने खेतों की फसलें खराब न हो इसलिए खेतों में 20 फुट गहरे खड्डे खुदवाए दिए हैं. जलभराव की समस्या से हर बार किसानों की फसलें खराब होती है.
यह नजारा बाहरी दिल्ली के नरेला विधानसभा के तिगीपुर गांव का है. गांव की मुख्य सड़क नाले में तब्दील हो चुकी है और सड़क से बहता हुआ पानी सड़क के दोनों ओर खेतों में खड़ी फसलों में जा रहा है, जिसकी वजह से करीब 20 एकड़ से ज्यादा फसलें खराब होने की कगार पर है. तिगीपुर गांव में बने तालाब में कई गांव और कालोनियों का पानी आता है जो ओवरफ्लो होने के चलते खेतों में जा रहा है.