दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेला में गंदे पानी से 20 एकड़ फसल खराब, किसान परेशान - तिगीपुर गांव में गंदे पानी से फसल खराब

बाहरी दिल्ली की नरेला विधानसभा के तिगीपुर गांव में नाले का गंदा पानी खेतों में जा रहा है. जिससे करीब 20 एकड़ एरिया में फैली फसल बर्बाद होने की आशंका जतायी जा रही है.

dirty water is going to fields in Tigipur village of delhi
dirty water is going to fields in Tigipur village of delhi

By

Published : Jan 20, 2022, 1:48 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नरेला विधानसभा के तिगीपुर गांव में सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. जिससे किसानों की करीब 20 एकड़ फसल खराब होने की कगार पर है. किसानों ने खेतों की फसलें खराब न हो इसलिए खेतों में 20 फुट गहरे खड्डे खुदवाए दिए हैं. जलभराव की समस्या से हर बार किसानों की फसलें खराब होती है.


यह नजारा बाहरी दिल्ली के नरेला विधानसभा के तिगीपुर गांव का है. गांव की मुख्य सड़क नाले में तब्दील हो चुकी है और सड़क से बहता हुआ पानी सड़क के दोनों ओर खेतों में खड़ी फसलों में जा रहा है, जिसकी वजह से करीब 20 एकड़ से ज्यादा फसलें खराब होने की कगार पर है. तिगीपुर गांव में बने तालाब में कई गांव और कालोनियों का पानी आता है जो ओवरफ्लो होने के चलते खेतों में जा रहा है.

गंदे पानी से करीब 20 एकड़ फसल खराब, किसान परेशान

पढ़ें-Kakra Village: फसलों में लगाने वाली कीटनाशक दवाइयां मिल रही नकली, किसान परेशान


किसानों ने फसलों को खराब होने से बचाने के लिए करीब 20 फीट गहरे गड्ढे खुदवाए है ताकि यह नालों का गंदा पानी खड्डों में जाए और फसल खराब होने से बचे. इस गंदे पानी की वजह से गेहूं और सब्जी की फसलें प्रभावित हो रही हैं. शिकायत और पत्राचार देने के बाद भी जनप्रतिनिधि इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. नाले और तालाब का गंदा पानी अब किसानों के लिए सरदर्द बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details