नई दिल्ली:किशनगढ़ गांव के लोग पिछले करीब एक महीने से सड़कों पर गंदे सीवर के बहते पानी से परेशान हैं. सड़कों पर जगह-जगह सीवर के ढक्कन टूटे हुए हैं, जो हादसे का न्योता दे रहा है. किशनगढ़ की लगभग सभी सड़कें पिछले एक महीने से तालाब बनीं हुई हैं. सड़कों पर मल मूत्र बह रहे हैं. लोगों को मजबूरन इसी गंदे बदबूदार पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा समस्या छोटे-छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों को सड़क पर चलने में हो रही है.
दिल्ली के किशनगढ़ गांव में सड़क पर बह रहे गंदे पानी से लोग परेशान - दिल्ली के किशनगढ़ में सड़क पर बह रहा गंदा पानी
दिल्ली में पानी के नए कनेक्शन पर दस-दस हजार रुपये सीवर चार्ज लिया जा रहा है. लेकिन यहां के किशनगढ़ गांव के लोग पिछले एक महीने से सड़कों पर बहते गंदे बदबूदार सीवर के पानी से परेशान हैं.
वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक कभी भी फोन नहीं उठाते हैं. उनके ऑफिस में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. इससे अच्छा तो पहले की कांग्रेस सरकार थी जो कम से कम उनके विधायक फोन तो उठाते थे. अब जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दावा करते हुए कह रहे हैं कि दिल्ली को लन्दन पेरिस बना रहे है. ये बातें ये दोनों दूसरे राज्यों में भी जाकर वोटरों को बोल रहे हैं और उन्हें लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हकीकत देखनी हो तो दिल्ली के लुटियन जोन को छोड़कर दिल्ली के बाकि हिस्सों को जाकर देखिये आपको दिल्ली की हकीकत दिख जाएगी. लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप