दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 'मिशन गणित' की शुरुआत, शिक्षकों ने इनोवेटिव मॉडल का किया प्रदर्शन - शिक्षा मंत्री आतिशी

दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि आज टीचिंग लर्निंग मटेरियल कम्पटीशन का आयोजन किया गया. यह एक बहुत बड़ी शुरुआत है, जो बच्चों के मन से गणित के डर को खत्म करेगा.

मिशन गणित' की शुरूआत
मिशन गणित' की शुरूआत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2023, 7:33 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अपने स्कूलों में 'मिशन गणित' की शुरुआत की है. इस दिशा में सरकार के एससीईआरटी द्वारा त्यागराज स्टेडियम में दो दिवसीय स्टेट लेवल एग्जीबिशन प्रतियोगिता 'मैथ इज फन' का आयोजन किया गया. गुरुवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग स्टॉल पर जाकर टीचिंग लर्निंग मटेरियल को देखा और उसके विषय में जाना.

एससीईआरटी दिल्ली द्वारा आयोजित इस एग्जीबिशन में शिक्षकों ने बेहद उत्साह के साथ भाग लिया. आतिशी ने शिक्षकों को इस एग्जीबिशन से अधिक से अधिक सीखकर उसे अपनी कक्षाओं में उपयोग करने के किए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि ऐसा मौका बहुत कम आता है जब हम गणित के शिक्षकों के काम का जश्न मनाते है, लेकिन आज यह प्रदर्शनी हमारे शिक्षकों की कड़ी मेहनत का जश्न है.

दिल्ली के शिक्षकों ने गणित को आसान और मज़ेदार बनाने के उद्देश्य से विभिन्न इनोवेटिव मॉडल का किया प्रदर्शन

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 8 साल पहले जब हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर काम करना शुरू किया था तो बच्चों के बैठने के लिए डेस्क नही होते थे, ब्लैकबोर्ड टूटे होते थे, पीने की पानी नहीं होती थी, शौचालय की व्यवस्था नहीं थी. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली सरकार देश की इकलौती ऐसी सरकार है जो लगातार 8 साल से अपने कुल बजट का लगभग 25% शिक्षा पर खर्च करती है.

शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अच्छी बिल्डिंग और बुनियादी सुविधाएँ तो जरूरी है, लेकिन असली एजुकेशन वो होती हैं जब एक शिक्षक क्लासरूम में खड़े होकर बच्चों को सिखाता है. बच्चों के पढ़ाई को सरल बना देता है. गणित एक ऐसा विषय है जिससे बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी डर लगता है. ऐसे में गणित को डांस, म्यूजिक की तरह मनोरंजक बनाने की जरूरत है.

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि आज टीचिंग लर्निंग मटेरियल कम्पटीशन का आयोजन किया गया. यह एक बहुत बड़ी शुरुआत है, जो बच्चों के मन से गणित के डर को खत्म करेगा.

बता दें, इस प्रतियोगिता में दिल्ली सरकार के 1000 से अधिक स्कूलों के लगभग 9800 शिक्षकों ने भाग लिया है. स्कूल, जोन, जिला और राज्य स्तर पर कम्पटीशन किया. कम्पटीशन के अंत में चयनित फाइनलिस्ट्स के टीएलएम को त्यागराज स्टेडियम में आयोजित एग्जीबिशन में शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली सरकार के स्कूलों में छात्रों के साथ बढ़ते अवांछित मामलों के लिए शिक्षा मंत्री दोषी: बांसुरी स्वराज
  2. शिक्षा मंत्री आतिशी ने जीजा-बाई आईटीआई का किया दौरा, बोलीं- छात्राओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत

ABOUT THE AUTHOR

...view details