वहीं अगर किसी भी स्कूल की तरफ से कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई जाती तो सूची में लिखे गए छात्रों के अकाउंट में धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. बता दें कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम केवल एससी छात्रों के लिए ही है
बता दें कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत आने वाले सभी एससी छात्रों की सूची स्कूलों द्वारा शिक्षा निदेशालय को भेजी गई थी. उसी जानकारी के आधार पर 13,887 छात्रों की सूची शिक्षा निदेशालय ने जारी कर दी है. इस सूची में छात्रों की आईडी नंबर, नाम, लिंग, बैंक का नाम और बैंक का आईएफएससी कोड आदि दिया गया है. साथ ही सभी सरकारी स्कूलों के एचओएस को निर्देश दिया गया है कि सभी संबंधित जानकारी पूरी तरह चेक कर लें.