दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नर्सरी एडमिशन: EWS/DG कैटेगरी के लिए शिक्षा निदेशालय ने जारी की सूची - ETV Delhi

शिक्षा निदेशालय ने ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत नर्सरी दाखिले के लिए सूची जारी कर दी है. इस बार नर्सरी एडमिशन के लिए 44,015 सीट आवंटित की गई थी.

EWS/DG कैटेगरी के लिए शिक्षा निदेशालय ने जारी की सूची

By

Published : Feb 27, 2019, 11:06 PM IST

नई दिल्ली: निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत नर्सरी दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय ने सूची जारी कर दी है. वहीं इस बार नर्सरी दाखिले के लिए 1,52,062 आवेदन मिले थे.
बता दें कि इस बार नर्सरी एडमिशन के लिए 44,015 सीट आवंटित की गई थी. जिसमें लकी ड्रॉ के बाद 42,655 सीट पर अलॉटमेंट हुआ है. साथ ही 1360 सीट पर कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है.

नार्थ और ईस्ट एमसीडी के स्कूल भी शामिल
इसके अलावा पहली बार नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया में नार्थ और ईस्ट एमसीडी के स्कूल भी शामिल हुए थे. वहीं लकी ड्रॉ में चयनित किए गए छात्रों के अभिभावकों को एसएमएस के द्वारा सूचित किया जाएगा.

1 अप्रैल तक एडमिशन
जिन छात्रों का लकी ड्रॉ में नाम आ गया है वह 1 अप्रैल तक एडमिशन ले सकते हैं. इसके अलावा एडमिशन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी से निपटने के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा हेल्प लाइन नंबर और डिस्ट्रिक्ट स्तर पर मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है.

लकी ड्रॉ निकाला गया
निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत नर्सरी एडमिशन के लिए बुधवार को लकी ड्रॉ निकाला गया. बता दें कि ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हुई थी और 14 फरवरी तक चली थी.

EWS/DG कैटेगरी के लिए शिक्षा निदेशालय ने जारी की सूची

कुल 1,52,062 आवेदन
वहीं इस बार निजी स्कूलों में शिक्षा निदेशालय को नर्सरी, केजी और पहली क्लास को मिलाकर कुल 1,52,062 आवेदन मिले थे. जिसमें नर्सरी क्लास में 72,647, केजी में 32,714 और पहली क्लास में 45,521 आवेदकों ने लकी ड्रॉ में भाग लिया था.

42,655 सीट पर अलॉटमेंट
निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत एडमिशन को लेकर शिक्षा निदेशालय द्वारा निकाले गए लकी ड्रॉ में 42,655 सीट पर अलॉटमेंट हुआ है. इसके अलावा 1,360 सीट पर कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुए हैं. बता दें कि 1,50,882 आवेदन में 17 आवेदक ने स्कूल का चयन नहीं किया.

1146 डुप्लीकेट आवेदन
इसके अलावा 1146 डुप्लीकेट आवेदन पाए गए हैं. साथ ही 17 आवेदक ने जिस स्कूल के लिए आवेदन किया था वहां पर सीट खाली नहीं होने की वजह से कंप्यूटराइज्ड लकी ड्रॉ में भाग नहीं लिया है. जिसके मुताबिक नर्सरी एडमिशन में इस बार कुल 152062 आवेदन प्राप्त हुए है.


कैसे देखें लिस्ट में नाम
निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत चली आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी को खत्म हो गई. जिसके तहत बुधवार को पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. अभिभावक अपने बच्चे का लिस्ट में नाम शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे.

अभिभावक को लिस्ट में नाम देखने के लिए रेजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म तारीख डालना होगा. बता दें कि लिस्ट में नाम आने के बाद 1 अप्रैल तक एडमिशन लिया जा सकता है.

एडमिशन के दौरान ये दस्तावेज है जरूरी
अभिभावक को ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत बच्चे के एडमिशन के लिए एप्लीकेशन का प्रिंट आउट, बच्चे की दो फोटो, सेल्फ अटेस्ट जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे का प्रमाण पत्र दिखाना होगा. इसके अलावा एडमिशन के दौरान अभिभावक को इन सभी दस्तावेजों का ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी स्कूल को दिखाना होगा.

स्कूलों को चयनित उम्मीदवारों की सूची नोटिस बोर्ड पर लगाना होगा
बता दें कि ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत नर्सरी एडमिशन में चयनित छात्रों की सूची स्कूल प्रशासन को स्कूल के गेट पर लगे नोटिस बोर्ड में लगानी होगी, जिससे कि एडमिशन को लेकर हर तरह की जानकारी का अभिभावकों को आसानी से पता चल सके.

इसके अलावा एडमिशन के दौरान स्कूलों को हेल्प डेस्क बनाने के लिए भी कहा गया है. जिससे कि एडमिशन के दौरान अभिभावक को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details