दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यमुना की सफाई के लिए शिक्षा निदेशालय ने जारी किया सर्कुलर - yamuna cleanliness awareness campaign

नई दिल्ली: आए दिन सरकार 'स्वच्छता' को लेकर कई अभियान चला रही है. ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी किया है. जिसमें सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को यमुना की स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिया गया है.

शिक्षा निदेशालय ने जारी किया सर्कुलर

By

Published : Feb 10, 2019, 3:40 AM IST

बता दें कि इसके लिए स्कूल में तो गतिविधियां होंगी ही साथ ही 12 फरवरी को यमुना किनारे छठ पूजा स्थल पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें नार्थ डिस्ट्रिक्ट, नार्थ ईस्ट, साउथ, साउथ ईस्ट और वेस्ट ए डिस्ट्रिक्ट के हर एक स्कूल से 6वीं से 8वीं क्लास के दो छात्र भाग लेंगे.

शिक्षा निदेशालय ने जारी किया सर्कुलर


वहीं शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों के एचओएस को निर्देश जारी किया है कि छात्रों में विभिन्न गतिविधियों द्वारा स्वच्छता को लेकर जागरूकता लाई जाए. स्वच्छता की शुरुआत घर से ही होगी जो यमुना की सफाई पर जाकर खत्म होगी.


शिक्षा विभागों को भेजा गया ईमेल
वहीं इस जागरूक अभियान के अंतर्गत स्कूलों में स्लोगन राइटिंग कंपीटिशन, वेस्ट मैनेजमेंट, नो जोन डस्टबिन , कम्युनिटी अवेयरनेस कैंपेन आदि गतिविधियां करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं इन सभी गतिविधियों की फ़ोटो रिपोर्ट के साथ सभी हेड ऑफ स्कूल ( एचओएस ) को शिक्षा विभाग को 11 फरवरी को ईमेल द्वारा भेजनी होगी.


वहीं इन गतिविधियों के अलावा यमुना के किनारे स्थित छठ पूजा स्थल पर 12 फरवरी को क्लास 6वीं से 8वीं के छात्रों के लिए एक पेंटिंग कम्पटीशन का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं 6वीं से 8वीं क्लास के दो छात्र एक शिक्षक के साथ इसमें प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

DOE

ABOUT THE AUTHOR

...view details