दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शिक्षा निदेशालय आयोजित कर रहा है कैरियर कॉन्क्लेव, सिसोदिया करेंगे उद्घाटन - स्टेडियम

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद व्यवसाय चुनने में परेशानी न हो इसको लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा कैरियर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है.

शिक्षा निदेशालय

By

Published : Oct 20, 2019, 7:52 AM IST

नई दिल्ली: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की स्कूली शिक्षा के साथ साथ उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा कैरियर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है.

शिक्षा निदेशालय आयोजित कर रहा है कैरियर कॉन्क्लेव

इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों को विभिन्न व्यवसायों से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी. बता दें कि ये कार्यक्रम 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक त्यागराज स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा किया जाएगा.

बता दें कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद व्यवसाय चुनने में परेशानी न हो इसको लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा कैरियर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. इस कॉन्क्लेव में स्कूली बच्चों को विभिन्न व्यवसायों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही उन्हें ये भी समझाया जाएगा कि अपनी रुचि अनुसार आजीविका चुनने के लिए 12वीं कक्षा में किस विषय का चुनाव करना सही होगा.

इस कैरियर कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए सभी स्कूलों के एचओएस को शिक्षा निदेशालय द्वारा निर्देश जारी किया गया है. जिससे वो नियत समय पर छात्रों समेत अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकें.

कार्यक्रम का उद्घाटन सिसोदिया करेंगे

बता दें कि कैरियर कॉन्क्लेव का उद्घाटन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा किया जाएगा. वहीं इस दौरान शिक्षा सचिव संदीप कुमार और शिक्षा निदेशक बिनय भूषण सहित अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details