नई दिल्ली: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) ने पांच साल के लंबे अंतराल के बाद स्थाई निदेशक का चयन कर लिया गया है. अब एनएसडी की कमान सुप्रसिद्ध रंग निर्देशक चितरंजन त्रिपाठी के हाथों में दी गई है. चितरंजन त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार करीब दोपहर 2 बजे उनको औपचारिक तौर पर निदेशक बनाया गया है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले वह NSD को पूरी तरह समझने की कोशिश करेंगे. उसके बाद आज के दौर के हिसाब से उसे बेहतर करेंगे. साथ ही कलाकारों की सभी सुविधाओं को और सुधारा जाएगा.
बता दें, विश्व पटल पर रंगमंच के लिए NSD स्थापित संस्था है. सुप्रसिद्ध रंग निर्देशक चित्तरंजन त्रिपाठी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के 1996 बैच के स्नातक हैं. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के त्रिपाठी 12वें स्थायी निदेशक बने हैं. साथ ही चितरंजन त्रिपाठी 9वें NSD स्नातक हैं, जिन्होंने निदेशक का पद भार संभाला है.
चितरंजन त्रिपाठी एक कुशल निर्देशक, लेखक, अभिनेता और संगीतकार हैं. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में शामिल होने से पहले हैदराबाद विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में एमए पूरा किया, जहां अभिनय में विशेषज्ञता हासिल की. आपने चार्ल्स वालेस फेलोशिप के तहत यूके में गिल्डफोर्ड स्कूल ऑफ एक्टिंग में संगीत थिएटर में दाखिला लिया. त्रिपाठी रंगमंच, टेलीविजन और फिल्म के क्षेत्र में एक पेशेवर निर्देशक, लेखक, अभिनेता, संगीतकार के रूप में एक जाना पहचाना नाम है.
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के कुलसचिव प्रदीप कुमार मोहंती ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे बीच रानावि के स्नातक ही निदेशक पद पर नियुक्त हुए हैं. हमें पूर्ण विश्वास है कि त्रिपाठी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय अपनी नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा.
ये भी पढ़ें:
- नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्रों ने 'पार्टी' नामक नाटक का किया मंचन
- National School of Drama: ओडिशा में सफलता के बाद अब दिल्ली में ग्रीष्मकालीन नाट्य समारोह