दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, कहा- दिल्ली पुलिस का पहलवानों के साथ बदसलूकी करना असहनीय - Congress MP Deepender Hooda

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा गुरुवार दोपहर पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस पर पहलवानों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 4, 2023, 3:53 PM IST

पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली पुलिस पर महिला पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. दीपेंद्र हुड्डा गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे जंतर मंतर पहुंचे और पहलवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने काफी देर तक पहलवानों से बातचीत की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि धरने पर बैठे पहलवानों के साथ देर रात दिल्ली पुलिस ने मारपीट की. इसमें कई पहलवानों को चोटें आई हैं. जब मैं रात को खिलाड़ी बेटियों का हाल-चाल लेने जंतर-मंतर पहुंचा तो दिल्ली पुलिस ने मुझे हिरासत में ले लिया और वसंत विहार पुलिस चौकी ले आई.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पहुंचे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, कहा- पहलवानों से डर गई है सरकार

उन्होंने कहा कि जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी करना अमानवीय और असहनीय है. जब रक्षक भक्षक हो जाएं तो न्याय की उम्मीद किससे करें ? कहा कि आप देख सकते हैं कि महिलाओं के साथ किस तरह का उत्पीड़न हो रहा है. देर रात दिल्ली पुलिस ने इनके साथ मारपीट की. कई पहलवानों को चोटें भी आई हैं लेकिन यह सरकार सुन रही रही है. हम लोग डरने वाले नहीं हैं, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. और आगे क्या कदम उठाया जाएगा उसको लेकर पहलवानों से बातचीत के बाद ही फैसला किया जाएगा. हालांकि दीपेंद्र हुड्डा ने सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने कहा कि वह अभी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे.

बता दें दिल्ली के जंतर-मंतर पर बुधवार देर रात पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. पहलवानों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार और हमला करने का आरोप लगाया है. वहीं जब कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा देर रात पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें:Delhi Weather: मई के महीने में दिखी दिसंबर और जनवरी जैसी धुंध, लोगों ने निकाले ठंड के कपड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details