दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनोज तिवारी को AAP का 'वॉलिंटियर' बनाना चाहते हैं दिलीप पांडेय - मनोज तिवारी

दिल्ली में इन दिनों सियासी बयानबाजी का दौर चरम पर है और इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय ने मनोज तिवारी को 'केजरीवाल फिर से' कैंपेन से जुड़ने का न्योता दे दिया है.

dilip pandey invited manoj tiwari for AAP campaign
दिलीप पांडेय ने मनोज तिवारी को दिया आमंत्रण

By

Published : Dec 1, 2019, 12:29 PM IST

नई दिल्ली:26 नवंबर को आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'केजरीवाल फिर से' कैंपेन लॉन्च किया था. इसके अंतर्गत, एक नंबर जारी किया गया, जिस पर मिस कॉल देकर आम आदमी पार्टी का वॉलिंटियर बनने की अपील की गई.

ईटीवी भारत से दिलीप पांडेय ने 'केजरीवाल फिर से' कैंपेन को लेकर की बातचीत

आम आदमी पार्टी के इस कैंपेन पर तंज कसते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी का बयान आया कि क्या उनके पास पुराने कार्यकर्ताओं की कमी हो गई है, जो नए लोगों को जोड़ने के लिए नंबर जारी करना पड़ा. इस कैंपेन और इस पर मनोज तिवारी के तंज को लेकर ईटीवी भारत ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय से खास बातचीत की.

50 हजार से ज्यादा लोग जुड़े
दिलीप पांडेय ने इस अभियान को सफल बताते हुए कहा कि मनोज तिवारी इसकी सफलता से बौखलाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस अभियान से अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं और ये वो लोग हैं, जो केजरीवाल सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर जुड़ना चाह रहे हैं.

'मनोज तिवारी भी दे मिस कॉल'
दिलीप पांडेय ने यहां तक कह दिया कि मैं तो मनोज तिवारी जी से अपील करूंगा कि अगर वे भी दिल्ली वाले हैं, तो फटाफट इस नंबर पर मिस कॉल दें और एके ऐप डाउनलोड करें, क्योंकि दिल्ली का भला तो केजरीवाल ही कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान की हकीकत यह है कि दिल्ली के चुनाव के लिए भाजपा के पास ना तो मुद्दा है और ना ही चेहरा. उन्होंने नारा देते हुए कहा कि 'आम आदमी पार्टी की सरकार ने काम किया है पांचों साल, दिल्ली में तो केजरीवाल.'

दिल्ली ने भोजपुरी में कसा भाजपा पर तंज
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से यह हेल्पलाइन जारी होने के बाद भाजपा की तरफ से भी एक नंबर जारी किया गया, जिस पर गंदे पानी की शिकायत करने की अपील की गई है. इसे लेकर किए गए सवाल का जवाब दिलीप पांडेय ने एक भोजपुरी कहावत के जरिए दिया. उन्होंने कहा- 'बइठल दोकानदार का करे, एक कोठिया के धान दोसरा कोठिया में करे'.

इस कहावत के जरिए दिलीप पांडेय ने भाजपा को एक तरह से मुद्दा विहीन करार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा वाले रचनात्मक विपक्ष बनने की जगह ऐसे बेतुके काम करते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details