नई दिल्लीःदिल्ली का कश्मीरी गेट इंटरस्टेट बस अड्डा जिसे महाराणा प्रताप इंटरस्टेट टर्मिनल भी कहा जाता है, यहां से रोजना उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत देश के अन्य राज्यों के लिए डेढ़ हजार से अधिक बसें चलती हैं. रोजाना यहां से करीब 1 लाख यात्री सफर करते हैं. लेकिन कश्मीरी गेट बस अड्डा अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया है. जिससे असुविधा होने के साथ खतरा बना हुआ है.
कश्मीरी गेट इंटरस्टेट बस अड्डे पर बंद पड़े हैं डिजिटल डिस्प्ले, यात्रियों को हो रही असुविधा
कश्मीरी गेट इंटरस्टेट बस अड्डे पर डिजिटल डिस्प्ले के बंद होने से यात्रियों को असुविधा होती है. बस अड्डे पर यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टोटियां लगाई गई हैं. लेकिन वे भी खराब है.
Published : Nov 30, 2023, 2:41 PM IST
ज्यादातर डिजिटल डिस्प्ले बंद पड़ेःकश्मीरी गेट बस अड्डे पर बसों के प्लेटफार्म पर डिजिटल डिस्पेल लगे हुए हैं, जिनपर प्लेटफार्म नंबर के साथ वहां खड़ी बस का रूट भी प्रदर्शित होता है. इससे यात्रियों को सुविधा होती थी. इन डिजिटल डिस्प्ले के बंद होने से यात्रियों को असुविधा होती है. सामान लेकर यात्रियों को इधर-उधर भटकना पड़ता है.
बस अड्डा पर आग बुझाने के उपकरण नहीःंएसटीडी पीसीओ बंद हो चुके हैं लेकिन कश्मीरी गेट बस अड्डे पर अभी भी काउंटर बना है. इस काउंटर समेत विभिन्न जगहों पर खुले में बिजली के तार हैं, जिनसे करंट लगने का खतरा बना हुआ है. वहीं आग बुझाने के उपकरण भी अधूरे हैं, जिससे आग लगने पर तुरंत काबू पाने में भी परेशानी हो सकती है.
दुकानदारों ने कर रखा है अतिक्रमणःकश्मीरी गेट बस अड्डे पर दुकानदारों को खाद्य सामग्री, पुस्तकें, व अन्य सामानों के बेचने के लिए स्टाल दिए गए हैं, लेकिन दुकानदारों ने स्टाल के बाहर रास्तों में स्टैंड लगाकर कपड़े टांगे हुए हैं. कपड़े, बैग, खिलौने आदि के स्टाल लग गए हैं. रास्तों में अतिक्रमण के कारण आवागमन में परेशानी होती है.
टूटी पड़ी हैं टोटियां, फैली है गंदगीःबस अड्डे पर यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बस अड्डे पर टोटियां लगाई गई हैं. ज्यादातर टोटियां टूटी हैं और वहां पर लोग पान खुटखा खाकर थूकते हैं. लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है. शौंचालय से लेकर बस अड्डे के कोने-कोने तक गंदगी फैली हुई है.