Delhi Fuel Price: आज नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए क्या है रेट - दिल्ली में पेट्रोल के दाम
घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल (Delhi Fuel Price) के दामों में आज कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. दिल्ली लेकिन अभी इनके दाम काफी ज्यादा हैं, जो आम आदमी की जेब पर बुरा प्रभाव डाल रहे हैं.
आज नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
By
Published : Jul 18, 2021, 7:44 AM IST
नई दिल्लीः घरेलू बाजार में ईंधन (Delhi Fuel Price Updates) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली में शनिवार को जहां पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी, वहीं आज दाम स्थिर हैं. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.9 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल की कीमत 89.93 रुपये प्रति लीटर है.
देश के बाकी तीनों महानगरों में भी पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. मुंबई में पेट्रोल का दाम 107.89रुपये, कोलकाता में 102.14रुपयेऔर चेन्नई में 102.55रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का दाम मुंबई में डीजल के दाम 97.51 रुपये, कोलकाता में 93.08 रुपयेऔर चेन्नई में 94.44 रुपये है.
4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें...
शहर
कल के दाम(₹)
आज के दाम(₹)
दिल्ली
101.9
101.9
मुंबई
107.89
107.89
कोलकाता
102.14
102.14
चेन्नई
102.55
102.55
4 मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतें
शहर
कल के दाम(₹)
आज के दाम(₹)
दिल्ली
89.93
89.93
मुंबई
97.51
97.51
कोलकाता
93.08
93.08
चेन्नई
94.44
94.44
बताते चलें कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोग विकल्प तलाशने पर मजबूर हो गए और सीएनजी की तरफ रुख करने लगे हैं. वहीं सीएनजी सस्ता होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी अच्छा है. लेकिन इसके दाम भी 8 जुलाई को बढ़ा दिये गए हैं, दिल्ली में CNG की कीमत 44.30 रूपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं पीएनजी भी 29.66 रूपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की दर पर मिल रही है.