नई दिल्ली:दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के पुल प्रहलादपुर गांव में जिला अधिकारी इशा खोसला के द्वारा जनसंवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया. बता दे दिल्ली ग्रामोदय संवाद कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली के उपराज्यपाल ने अपने निवास से 2 जनवरी को की थी.
दिल्ली के पहलादपुर गांव में DM ने जानी लोगों की समस्या, निराकरण का दिया गया आश्वासन - जिलाधिकारी इशा खोसला
Dialogue on Dilli Gramodaya Abhiyan: दिल्ली ग्रामोदय के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दक्षिण पूर्वी जिले के पुल पहलादपुर गांव में जिलाधिकारी इशा खोसला और अन्य अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को जाना
![दिल्ली के पहलादपुर गांव में DM ने जानी लोगों की समस्या, निराकरण का दिया गया आश्वासन Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-01-2024/1200-675-20456873-thumbnail-16x9-aaaa.jpg)
Published : Jan 8, 2024, 2:23 PM IST
जिलाधिकारी इशा खोसला ने बताया कि, "दिल्ली ग्रामोदय के तहत संवाद कार्यक्रम का निर्देश माननीय उपराज्यपाल ने दिया है. और उस निर्देश के तहत हमने दक्षिण पूर्वी जिले के पुल पहलादपुर गांव में पहुंचे हैं. यहां पर जनता से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना. मौके पर जिले के तमाम अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहें. उनके उपस्थिति में क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने उठाया. जिसे अधिकारियों ने नोट डाउन किया और उसके निराकरण और समाधान का आश्वासन दिया.
बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली ग्रामोदय अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की है. और उपराज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह दिल्ली के गांव में जाएं और वहां के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाने और उनके क्षेत्र के विकास पर योजना बनाएं. इसी योजना की शुरुआत दक्षिण पूर्वी जिले में जिला अधिकारी ईशा खोसला के द्वारा प्रहलादपुर गांव से किया गया. यहां पर अधिकारियों का रात्रि प्रवास रविवार और सोमवार की रात को रहा.जो रविवार शाम से शुरू हुई और सोमवार सुबह 8:00 बजे तक रहा.