नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का शुक्रवार को दूसरा दिन है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर अब भी सनातनी नहीं जागे तो हमारी आने वालीं पीढ़ियां पछताएंगी. अमीरों के लाखों गुरु होते हैं, लेकिन गरीबों के लिए बालाजी हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में बहुत से धर्म विरोधी सक्रिय हैं और अपना काम कर रहे हैं, इसलिए हम सनातनियों को भी अपना काम करना चाहिए. अब दिल्ली हमें भाने लगी है. हम दिल्ली आते रहेंगे. दिव्य दरबार में आए भक्तों से उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले हर समस्या का समाधान चाहते हैं.
अब देश का सनातनी जाग गया है. बीच में कुछ समय के लिए जो हलीउल्ला और मौलवी टाइप के लोग आए और हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया है, अब वो अपनी गठरी बांध लें. अब पूरा देश, पूरी दुनिया बजरंगलबी की हो रही है. पूरी दुनिया बजरंगबली का गुणगान कर रही है. अब हर बच्चा सनातनी बनेगा. बागेश्वर बालाजी के भक्तों को डरने की जरूरत नहीं है.
-पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत का धन सनातन धर्म है. भारत के सनातनी अब जाग रहे हैं. सनातन धर्म की रक्षा करने की जिम्मेदारी हमारी है. उन्होंने कहा कि धन के पीछे भागना बंद करो. धर्म की रक्षा के लिए जुट जाओ. उन्होंने कहा कि जब कश्मीरी पंडितों के ऊपर जब अत्याचार हो रहा था और आतंक मचा रहा था तब नौवें गुरु तेग बहादुरजी ने कृपाण उठाकर पांच प्यारों के साथ कश्मीरी पंडितों की रक्षा की थी.
कथा में पहुंचे हजारों लोग: शुक्रवार को कथा सुनने के लिए आईपी एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन से लेकर आसपास भयंकर भीड़ लगी रही. कथा दोपहर एक बजे से शुरू हुई, लेकिन सुबह आठ बजे से ही पंडाल में हजारों लोग पहुंच गए थे. वीआईपी गेट आर भी भक्तों की भीड़ लगी रही. सुबह 11 बजे ही अनाउंस कर दिया गया कि जगह भर गई है. एंट्री बंद कर दी गई है, जिन्हें एंट्री नहीं मिली है वह अपने घर जाएं और टीवी पर कथा सुनें.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सुनाए भजन:हनुमंत कथा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भजन भी सुनाए. उन्होंने सुनाया.. "पूछो हमसे क्या चाहिए. मंदिरों में भीड़ सड़कों पर तूफान चाहिए. हमें तो राम रंग में रंगा पूरा हिंदुस्तान चाहिए." कथा के दौरान उन्होंने कहा कि कथा में इतनी अपार भीड़ हुई थी कि आसपास सड़कें जाम हो गई, इसलिए अब दिल्ली में अगली बार जब कथा होगी तो किसी अन्य बड़े मैदान में की जाएगी. उन्होंने कहा यह भक्तों की भीड़ बताती है कि दिल्ली में सनातनी लोगों की कमी नहीं है. अब पूरा भारत राममय हो रहा है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि न तो भगवान की कथा सुनने वाला थकता है और न ही सुनाने वाला थकता है, क्योंकि यह वास्तविक कथा है.
इसे भी पढ़ें:Bageshwar Dham Sarkar: बाबा के चरणों में कुलदीप यादव, श्री हनुमंत कथा सुनने के लिए दिल्ली में उमड़ी भारी भीड़
इसे भी पढ़ें:Bageshwar Dham Sarkar: दिल्ली में 'मुफ्तखोरी' पर कटाक्ष, कहा- मुफ्त की बर्फ के चक्कर में 600 रुपए का कुर्ता न फड़वान