दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हाट: दिवाली मेले में ग्राहकों के लिए तरस रहे दुकानदार! लोगों से की अपील - delhi hat fair

दिल्ली हाट में दिवाली मेले का आयोजन किया गया है. यह मेला 14 नवंबर तक चलेगा. हर साल दिवाली पर दिल्ली हाट में मेला लगता है.

dewali fair at delhi hat
दिल्ली हाट दिवाली मेला

By

Published : Nov 10, 2020, 3:30 PM IST

नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी दिवाली पर दिल्ली हाट में दिवाली मेले का आयोजन किया गया है. यह मेला 14 नवंबर तक चलेगा. जिसमें अलग-अलग राज्यों से आर्टिस्ट अपने सामान की प्रदर्शनी लगा रहे हैं. कोई कलाकार उत्तर प्रदेश से आया है तो कोई हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, तमिलनाडु, ओडिशा आदि राज्यों से दिवाली की सजावट का सामान लेकर आया है.

कोरोना के चलते नहीं जुट रही भीड़

कोरोना के चलते फीकी है मेले की रौनक

दिल्ली हाट में लगे इस साल दिवाली मेले की रौनक पिछले साल से अलग है, इस साल कोरोना के चलते मेले में पिछले साल की तरह रौनक देखने को नहीं मिल रही है. जिस तादाद में लोग दिवाली की खरीदारी करने के लिए मेले में पहुंचते थे लोग नहीं पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर मेले में आए आर्टिस्ट और दुकानदारों ने अपील की है कि लोग मेले में पहुंचे और उनके द्वारा तैयार किए गए सामान पर एक नजर जरूर डालें.

दिल्ली हाट में दिवाली मेला

अलग-अलग राज्यों से आए कलाकार

गुजरात के भुज से दिल्ली हाट आईं हेमा ठक्कर ने बताया कि वह पिछले कुछ सालों से दिल्ली हॉट में दिवाली के मौके पर अलग-अलग सजावट का सामान लेकर आती हैं, जिसे मड वर्क या लिप्पन आर्ट भी कहा जाता है. इसके जरिए उन्होंने झूमर, लटकन, लड़ियां, झालर आदि तैयार किए हैं.

दिल्ली हाट में दिवाली मेला

'ममास ब्लेसिंग' नाम के ग्रुप की तरफ से भी एक स्टॉल दिल्ली हाट में लगाई गई है. जिसके बारे में बताते हुए रूपाली शर्मा ने कहा कि दूसरी बार वह दिवाली पर दिल्ली हाट में स्टॉल लगा रही है, और इसके लिए क्ले से वह अलग-अलग सामान तैयार करते हैं, रंगोली, दीये, पेंटिंग आदि बनाई जाती हैं.

दिल्ली हाट में दिवाली मेला

यह सामान लोगों को बेहद पसंद आता है सजावट के लिए लोग जमकर खरीदारी करते हैं. पिछले साल दिवाली पर बहुत रौनक और लोगों की भीड़ दिल्ली हाट में पहुंची थी लेकिन इस साल लोग बहुत कम आ रहे हैं.

दिल्ली हाट में दिवाली मेला

कलाकारों की लोगों से अपील

कलाकारों ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील की कि वह दिवाली की खरीदारी के लिए दिल्ली हाट पहुंचे, क्योंकि बेहद ही अलग-अलग प्रकार का सामान कलाकार इस दीवाली लेकर आए हैं. जो बेहद मेहनत के साथ तैयार किया गया है. वहीं कोरोनावायरस के चलते सभी एतिहाती कदम दिल्ली हाट में उठाए जा रहे हैं, सोशल डिस्टेंस, मास्क पहनना और सैनिटाइजेशन का खास ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details