नए साल पर झंडेवालान माता मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार. नई दिल्ली:रविवार सुबह 7:15 पर हुए सूर्योदय के साथ ही नए साल के पहले दिन की शुरुआत हुई. बीते दिन रात को बड़ी संख्या में लोगों ने 2022 को विदाई देने के साथ नए साल 2023 का वेलकम किया. अपने परिवार के साथ खुशियां मनाईं. 2 साल के बाद यह पहली बार था जब बिना किसी रोकटोक के लोगों के द्वारा नए साल का वेलकम किया गया.
नए साल के मौके पर सुबह श्रद्धालुओं ने दिल्ली के मंदिरों में अपने अराध्य के दर्शन किए. मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. दिल्ली के झंडेवालान माता मंदिर, कालकाजी मंदिर, छतरपुर मंदिर, कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर, चांदनी चौक का गौरी शंकर मंदिर, इन सभी मंदिरों पर नए साल की पहली सुबह भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगभग 1 से 2 किलोमीटर तक लंबी कतारें लगी हैं. सभी प्रसिद्ध मंदिरों के प्रशासन द्वारा भी श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के द्वारा भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: New Year 2023: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने दी शुभाकामाएं
नए साल पर झंडेवालान माता मंदिर में मां के भवन को बेहद खूबसूरत तरीके से अलग-अलग तरह के 12 से ज्यादा फूलों से सजाया गया है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. सुबह 8:45 पर हुई शृंगार आरती के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मां के भवन में देखने को मिली. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. मंदिर प्रशासन के अनुमान के मुताबिक लगभग 1 लाख श्रद्धालुओं के मां के दर्शन किए जाने की संभावना है. इसको ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष तौर पर इंतजाम किए हैं. पूरे मंदिर की निगरानी 37 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है. झंडेवालान माता मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. मां के मनोरम स्वरूप के दर्शन के लिए लगभग 2 किलोमीटर लंबी लाइन मंदिर के बाहर लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में नए साल 2023 का आतिशबाजी से स्वागत, ऑस्ट्रेलिया में भी धूम