नई दिल्ली : दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में नवरात्रि पर मां कालका का सुंदर श्रृंगार किया जा रहा है और सुबह-शाम विशेष आरती हो रही है. इसी कड़ी में नवरात्रि के पांचवें दिन भी मां कालका का भव्य श्रृंगार किया गया और विशेष आरती की गई.अभी चैत्र नवरात्रि चल रही है. इन दिनों भक्त मां को मनाने के लिए नौ दिन का व्रत रखते हैं और पूरे श्रद्धा भाव से जगत जननी की पूजा- अर्चना करते हैं.
कालकाजी मंदिर में नवरात्रि पर लगातार भारी संख्या में भक्त मां के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. भक्तों के लिए मंदिर में व्यापक व्यवस्थाएं भी की गई हैं. इस वर्ष स्थिति सामान्य है, इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं. मंदिर के प्रबंधन के लिए अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासक द्वारा तमाम तैयारियां की गई हैं. मंदिर में प्रवेश को लेकर आम भक्तों के लिए तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. वीआईपी एंट्री के लिए भी एक गेट बनाया गया है. वहीं निकासी के लिए दो गेट बनाए गए हैं.