नई दिल्लीःसावन के पहले सोमवार के दिन श्रद्धालु शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे. राजधानी दिल्ली में मंदिरों को भले ही खोल दिया गया है, लेकिन अभी श्रद्धालुओं के बड़े मंदिर में जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में सावन के पहले सोमवार के दिन श्रद्धालु स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे. दक्षिण दिल्ली कालकाजी स्थित महापीपलेश्वर शिव मंदिर में सुबह 6 बजे से ही श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे.
सावन के पहले सोमवार के दिन श्रद्धालु फूल, फल, बेलपत्र, दूध-दही पंचामृत, गंगाजल आदि अर्पित करने के लिए मंदिरों में पहुंचे. मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह से ही भक्त लगातार दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनना जैसे नियमों का पालन करवाने की कोशिश की जा रही है. श्रद्धालु भी मास्क पहनकर ही मंदिर में आ रहे हैं और एक-एक करके शिवालय में जलाभिषेक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः- छोटा हरिद्वार गंगनहर और दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालु कर रहे भगवान शिव का जलाभिषेक