नई दिल्ली: नवरात्रि अब अंतिम दौर में है और भक्त मां का दीदार करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. आज नवरात्रि का आठवां दिन है. महागौरी की आज पूजा की जाती है. महागौरी मां का आठवां रूप हैं. इसी कड़ी में कालकाजी मंदिर में जगत जननी का भव्य श्रृंगार किया गया.
नवरात्रि में कालकाजी मंदिर में सुबह और शाम विशेष आरती की जाती है. कालकाजी मंदिर में भक्तों की भीड़ के मद्देनजर तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. तीन तरफ से भक्तों के प्रवेश के लिए गेट बनाए गए हैं. नवरात्रि के अंतिम चरण में विशेषकर सुबह-शाम आरती के समय भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
यूं तो पूरे साल यहां पर भक्त आते हैं और माता के दर्शन करते हैं, लेकिन नवरात्रि में विशेष रूप से दूरदराज के भक्त कालकाजी मंदिर आकर मां का आशीर्वाद लेते हैं.