नई दिल्ली:शारदीय नवरात्रि का पावन दिन चल रहा हैं. आज दुर्गा पूजा का सातवां दिन है. और इस दिन मां दुर्गा के सातवे रूप मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि हैं. सदा शुभ फल देने के कारण इनको शुभंकरी भी कहा जाता है. माता की पूजा आर्चना करने के लिए भक्त मंदिर जाते हैं. दिल्ली के झंडेवालान देवी मंदिर और छतरपुर मंदिर में भी सुबह 4 बजे से भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. पहली तस्वीर दिल्ली के झंडेवालान देवी मंदिर की है. जहां माता का शृंगार सुंदर फूलों से किया गया है. मंदिर में सुबह की आरती की गई.
दूसरी तस्वीर छतरपुर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मंदिर की है. यहां माता के दरबार को लाल और पीले फूलों से सजाया गया है. यहां सुबह से भक्तों की भीड़ लगी है. पूरोहितों द्वारा सुबह की आरती की गई. आपको बता दें कि आद्या कात्यायिनी मंदिर या छतरपुर मंदिर राजधानी के सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. इस शक्तिपीठ में माता का श्रृंगार काफी विशेष होता है. हर दिन सुबह साढ़े तीन बजे माता का श्रृंगार किया जाता है. माता के हार, कपड़ों और आभूषणों की कभी पुनरावृति नहीं होती है. मूल रूप से यह मंदिर माता दुर्गा को समर्पित है. इसके साथ ही यहां भगवान शिव, विष्णु, देवी लक्ष्मी, हनुमान, और राम आदि देवी-देवताओं के मंदिर भी हैं.