नई दिल्ली:पूरे देश में नवरात्रि को लेकर भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली के अलग-अलग मंदिरों में भी बड़े पैमाने पर पूजा का आयोजन किया जा रहा है. रोहिणी स्थित काली माता मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त माता की पूजा करने आ रहे हैं. मान्यताओं के अनुसार यहां माता की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. ऐसा कहा जाता है कि यहां माता के दर्शन करने मात्र से लोगों के दुख दूर हो जाते हैं. दशकों पुराने इस मंदिर में काली कलकत्ते वाली माता विराजमान हैं, और उनके आशीर्वाद से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं.
देशभर में आस्था का माहौल: नवरात्रि का पर्व शुरू होते ही देशभर में आस्था और भक्ति का माहौल को मिल रहा है. मंदिर और घरो में भक्तजन अपनी श्रद्धा के अनुसार पूजा अर्चना कर माता की उपासना कर रहे हैं. रोहिणी के सेक्टर 3 में स्थित काली माता मंदिर में सिर्फ दिल्ली ही नहीं दिल्ली के बाहर से भी लोग अपनी आस्था के मुताबिक दर्शन करने आते हैं. वैसे तो इस मंदिर में हमेशा भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहता है, और विशेषरूप से शनिवार को यहां पर बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ लगती है. नवरात्र के खास अवसर पर मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया है.