दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अरुण जेटली का हाल जानने AIIMS पहुंचे देवेंद्र फडणवीस और वेस्ट बंगाल के गवर्नर - दिग्गज नेता

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत की हाल चाल जानने के लिए तमाम बड़े नेताओं का आना जाना लगा हुआ है.

जेटली का हाल जानने AIIMS पहुंच रहे दिग्गज नेता, etv bharat

By

Published : Aug 19, 2019, 11:51 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत काफी नाजुक बनी हुई है. उनके स्वास्थ्य को लेकर जहां पूरा देश चिंतित है तो वही राजनीतिक गलियारों में भी उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए नेताओं में चिंता देखी जा रही है.

AIIMS पहुंचे दिग्गज नेता रहे हैं दिग्गज नेता

परिजन और डॉक्टरों से कर रहे मुलाकात

बता दें लगातार AIIMS में नेताओं का आना जाना लगा हुआ है. अरुण जेटली का हालचाल जानने के लिए कई बड़े नेता यहां पहुंच रहे हैं. परिजनों और डॉक्टरों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है.
सोमवार को इसी कड़ी में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और वेस्ट बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी एम्स पहुचे. दोनों ने उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और जल्द स्वास्थ्य होने की कामना भी की.
साथ ही अरुण जेटली की सेहत की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी पी के मिश्रा और भारत सरकार के कैबिनेट सेक्रेटरी प्रदीप कुमार सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी अरुण जेटली का हाल जानने AIIMS पहुंचे.

स्वास्थ्य स्थिति बनी हुई है स्थिर
फिलहाल पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है. उनके शरीर में ब्लड सरकुलेशन बढ़ाने के लिए ईसीएमओ दिया जा रहा है. इसी के साथ उन्हें डायलिसिस भी दी जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि 24 घण्टे एम्स की टीम उनके स्वास्थ्य को लेकर निगाह बनाई हुई है और उन्हें बेहतर उपचार दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details