नई दिल्लीः नए साल पर अमूमन लोग घूमना बेहद पसंद करते हैं. नया साल इस बार संडे से शुरू हो रहा है तो ऐसे में लोग वीकेंड पर आसपास की ट्रिप प्लान करते हैं. एनसीआर के नजदीक कई ऐसे ऑप्शंस मौजूद हैं, जहां का ट्रिप न सिर्फ आप आसानी से प्लान कर सकते हैं, बल्कि कुछ घंटों में पहुंच भी सकते हैं. बस थोड़ा ढूंढने की जरूरत है. हम आपको कुछ ऐसी डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं, जो दिल्ली एनसीआर से चंद घंटों की दूरी पर हैं. जहां पर आप अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. (Destinations to celebrate New Year outside Delhi)
हिल स्टेशन में भीमताल है बेहतर विकल्पः न्यू ईयर पर अगर आप हिल स्टेशन घूमने का मन बना रहे हैं तो दिल्ली NCR से साढ़े पांच घंटे की दूरी पर बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन भीमताल है. एनसीआर से भीमताल तकरीबन पौने तीन सौ किलोमीटर दूर है. यहां अपनी पर्सनल गाड़ी से तकरीबन साढे़ पांच घंटे में पहुंच सकते हैं. दिल्ली से भीमताल के सफर को आप ट्रेन से भी तय कर सकते हैं. पहले ट्रेन से काठगोदाम पहुंचना होगा. काठगोदाम से टैक्सी या बस से भीमताल पहुंच सकते हैं.
भीमताल में आप नए साल की पहली सुबह की शुरुआत कुदरत के खूबसूरत नजारों के साथ कर सकते हैं. भीमताल में होटल के साथ-साथ होमस्टे मौजूद हैं, जहां पर ठहरने के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. भीमताल में भीमताल लेक, भीमेश्वर महादेव मंदिर, कर्कोटक मंदिर, बटरफ्लाई रिसर्च सेंटर, फॉक कल्चर म्यूजियम, विक्टोरिया डैम, नल दमयंती ताल, साइंस ओल्ड सिमेट्री समेत कई घूमने के खूबसूरत स्थान मौजूद है.
नैनीताल का कर सकते हैं प्लानःनए साल पर अगर आप बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो आप नैनीताल का प्लान कर सकते हैं. दिल्ली एनसीआर से नैनीताल तकरीबन 300 किलोमीटर है. इस सफर को आप अपनी गाड़ी से करीब साढ़े 6 घंटे में तय कर सकते हैं. दिल्ली से नैनीताल तक का सफर आप बस से भी तय कर सकते हैं. आनंद विहार और कश्मीरी गेट से नैनीताल के लिए कई सरकारी और निजी बसें संचालित होती हैं. नैनीताल में आप नैनी झील, मॉल रोड, स्नो व्यू प्वाइंट समेत कई प्रमुख स्थानों का लुत्फ उठा सकते हैं.
सात घंटे में पहुंचे मुक्तेश्वरःमुक्तेश्वर की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. यहां के खूबसूरत नजारे आपका नया साल हमेशा के लिए यादगार बना देंगे. दिल्ली एनसीआर से मुक्तेश्वर करीब 330 किलोमीटर दूर है. अपनी गाड़ी से आप यहां 7 घंटे में पहुंच सकते हैं. मुक्तेश्वर का नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है. मुक्तेश्वर के लिए बस सेवा भी मौजूद है. नए साल पर अगर आप यहां आते हैं तो आपको बर्फ भी देखने को मिलेगी. भालू गाड़ झड़ना, मुक्तेश्वर मंदिर, मुक्तेश्वर निरिक्षण बंगला, ब्रह्मेश्वर मंदिर समेत घूमने की कई शानदार जगह का दीदार कर सकते हैं. कम खर्च में मुक्तेश्वर में फैमिली के साथ ठहरने के लिए आप होटल के बजाय होमस्टे बुक कर सकते हैं.