दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 30, 2022, 5:06 PM IST

ETV Bharat / state

बस एक दिन की छुट्टी लेकर कैसे दिल्ली से बाहर मना सकते हैं न्यू ईयर, जानिए वो स्थान

नए साल पर अगर आप दिल्ली से बाहर के डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, राजधानी से ज्यादा दूर न हो तो हम आपको बताएंगे वो सारी जगहें जहां आप नया साल सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसमें हिल स्टेशन से लेकर ऐतिहासिक जगह शामिल हैं. आइए जानते हैं दिल्ली से महज कुछ घंटों की दूरी पर मौजूद पिकनिक स्पॉट... (Destinations to celebrate New Year outside Delhi)

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः नए साल पर अमूमन लोग घूमना बेहद पसंद करते हैं. नया साल इस बार संडे से शुरू हो रहा है तो ऐसे में लोग वीकेंड पर आसपास की ट्रिप प्लान करते हैं. एनसीआर के नजदीक कई ऐसे ऑप्शंस मौजूद हैं, जहां का ट्रिप न सिर्फ आप आसानी से प्लान कर सकते हैं, बल्कि कुछ घंटों में पहुंच भी सकते हैं. बस थोड़ा ढूंढने की जरूरत है. हम आपको कुछ ऐसी डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं, जो दिल्ली एनसीआर से चंद घंटों की दूरी पर हैं. जहां पर आप अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. (Destinations to celebrate New Year outside Delhi)

हिल स्टेशन में भीमताल है बेहतर विकल्पः न्यू ईयर पर अगर आप हिल स्टेशन घूमने का मन बना रहे हैं तो दिल्ली NCR से साढ़े पांच घंटे की दूरी पर बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन भीमताल है. एनसीआर से भीमताल तकरीबन पौने तीन सौ किलोमीटर दूर है. यहां अपनी पर्सनल गाड़ी से तकरीबन साढे़ पांच घंटे में पहुंच सकते हैं. दिल्ली से भीमताल के सफर को आप ट्रेन से भी तय कर सकते हैं. पहले ट्रेन से काठगोदाम पहुंचना होगा. काठगोदाम से टैक्सी या बस से भीमताल पहुंच सकते हैं.

NCR से साढ़े पांच घंटे की दूरी पर बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन भीमताल

भीमताल में आप नए साल की पहली सुबह की शुरुआत कुदरत के खूबसूरत नजारों के साथ कर सकते हैं. भीमताल में होटल के साथ-साथ होमस्टे मौजूद हैं, जहां पर ठहरने के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. भीमताल में भीमताल लेक, भीमेश्वर महादेव मंदिर, कर्कोटक मंदिर, बटरफ्लाई रिसर्च सेंटर, फॉक कल्चर म्यूजियम, विक्टोरिया डैम, नल दमयंती ताल, साइंस ओल्ड सिमेट्री समेत कई घूमने के खूबसूरत स्थान मौजूद है.

बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो आप नैनीताल का प्लान कर सकते हैं.

नैनीताल का कर सकते हैं प्लानःनए साल पर अगर आप बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो आप नैनीताल का प्लान कर सकते हैं. दिल्ली एनसीआर से नैनीताल तकरीबन 300 किलोमीटर है. इस सफर को आप अपनी गाड़ी से करीब साढ़े 6 घंटे में तय कर सकते हैं. दिल्ली से नैनीताल तक का सफर आप बस से भी तय कर सकते हैं. आनंद विहार और कश्मीरी गेट से नैनीताल के लिए कई सरकारी और निजी बसें संचालित होती हैं. नैनीताल में आप नैनी झील, मॉल रोड, स्नो व्यू प्वाइंट समेत कई प्रमुख स्थानों का लुत्फ उठा सकते हैं.

दिल्ली एनसीआर से मुक्तेश्वर करीब 330 किलोमीटर दूर है.

सात घंटे में पहुंचे मुक्तेश्वरःमुक्तेश्वर की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. यहां के खूबसूरत नजारे आपका नया साल हमेशा के लिए यादगार बना देंगे. दिल्ली एनसीआर से मुक्तेश्वर करीब 330 किलोमीटर दूर है. अपनी गाड़ी से आप यहां 7 घंटे में पहुंच सकते हैं. मुक्तेश्वर का नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है. मुक्तेश्वर के लिए बस सेवा भी मौजूद है. नए साल पर अगर आप यहां आते हैं तो आपको बर्फ भी देखने को मिलेगी. भालू गाड़ झड़ना, मुक्तेश्वर मंदिर, मुक्तेश्वर निरिक्षण बंगला, ब्रह्मेश्वर मंदिर समेत घूमने की कई शानदार जगह का दीदार कर सकते हैं. कम खर्च में मुक्तेश्वर में फैमिली के साथ ठहरने के लिए आप होटल के बजाय होमस्टे बुक कर सकते हैं.

दिल्ली के आसपास कई हिल स्टेशन भी मौजूद हैं.

दो से तीन दिन की छुट्टी में आप पहाड़ों की रानी मसूरी का भी एक बेहतरीन ट्रिप प्लान कर सकते हैं. कपल से लेकर फैमिली तक के लिए मसूरी पसंदीदा डेस्टिनेशन है. माल रोड, लाल टिब्बा, कैमल्स बैक रोड, केंपटी फॉल, तिब्बती बौद्ध मंदिर, क्राइस्ट चर्च कंपनी बाग समीर घूमने के लिए कई शानदार जगह मौजूद है. नए साल पर कम बजट में परिवार के साथ मसूरी का बेहतरीन ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

ताजमहल का भी बना सकते हैं प्लानः नए साल पर ताजमहल घूम सकते हैं. दिल्ली एनसीआर से ताजमहल आगरा का सफर चंद घंटों का है. दिल्ली से आगरा का 230 किलोमीटर का सफर महज सवा तीन घंटे में तय कर सकते हैं. आगरा के लिए नई दिल्ली से कई ट्रेनें भी मौजूद हैं. ताजमहल के हसीन नजारों के साथ अब नए साल का जश्न मना सकते हैं. आगरा में आप सिर्फ ताजमहल ही नहीं बल्कि पंचमहल, अंगूरी बाग, इतमात उद्दौला का मकबरा और आगरा का किला का भी दीदार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः New Year 2023: परिवार संग नया साल मनाना है, इन चर्चित जगहों की लिस्ट देख लीजिए

शनिवार को 31 दिसंबर है. जबकि 1 जनवरी रविवार को है. ऐसे में अगर आप 2 जनवरी की छुट्टी लेते हैं तो वीकेंड मिला कर आप तीन दिनों की शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं. आपको महज एक दिन की छुट्टी लेनी पड़ेगी. कम खर्च में ट्रिप को पूरा करने के लिए आप ऑनलाइन होटल और होमस्टे को कंपेयर कर सकते हैं. होमस्टे होटल के मुकाबले तकरीबन 30 से 50% सस्ते होते हैं.

ये भी पढ़ेंः व्हाट्सएप चैट को आधार बनाकर कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तारी से दी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details