नई दिल्ली : दीपावली पर यात्रियों को राहत देने के लिए जहां परिवहन विभाग की ओर से अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं. वहीं रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों का भी संचालन किया है. लेकिन भीड़ इतनी है कि यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है. बसों के लिए यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. ट्रेनों के जनरल क्लास में सीट के लिए मारामारी चल रही है. मजबूरी में यात्रियों को जनरल टिकट पर जुर्माना देकर स्लीपर क्लास में सफर करना पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की ओर से आनंद विहार, कश्मीरी गेट और कौशांबी डिपो से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है. यूपीएसआरटीसी के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक के मुताबिक 450 से अधिक अतिरिक्त बसों का संचालन दिल्ली के बस अड्डा और कौशांबी डिपो से किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके और वह आराम से दीपावली पर घर पहुंच सकें.
-----
घंटे के इंतजार के बाद मिली बसें :
शनिवार दोपहर कौशांबी डिपो पर यात्रियों को खासी भीड़ दिखाई दी. कई यात्रियों ने बताया कि लंबे समय से इंतजार करने के बाद उन्हें गंतव्य जाने के लिए बसें मिलीं. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं दिल्ली के आनंद विहार और कश्मीरी गेट से चलने वाली बीएस-3 और बीएस-6 बसों को भी कौशांबी बस डिपो से संचालित किया गया. ऐसे में बड़ी संख्या में दिल्ली के यात्रियों को कौशांबी बस डिपो आकर बस पकड़ना पड़ा.
-------
ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी :
यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे की तरफ से डेढ़ सौ से अधिक अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई है. इसके बावजूद भी लोगों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है. मजबूरी में लोगों को जनरल टिकट लेकर सफर करना पड़ रहा है. नई दिल्ली आनंद विहार पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आलम यह है कि प्लेटफार्म पर भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें :Diwali 2023 : दिपावली पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता,बाजारों में अलर्ट पर पुलिस