नई दिल्ली/गाजियाबाद: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 का शुभारंभ पांच अक्टूबर से होने जा रहा है. भारत समेत कुल 10 टीमें विश्वकप विजेता के खिताब के लिए टकराएंगी. वहीं, क्रिकेट प्रेमियों की मानें तो भारत में यह मात्र खेल नहीं बल्कि एक धर्म है. ऐसे में इस खेल के लिए हर वर्ग के लोगों में दीवानगी देखा जाना स्वाभाविक है. इन्हीं क्रिकेट प्रेमियों में से एक हैं गाजियाबाद के रहने वाले योगेश पंत, जो भले ही दिव्यांग होने के चलते चलने फिरने में असमर्थ हैं, लेकिन ये असमर्थता भी क्रिकेट व अन्य खेलों के प्रति उनके उत्साह को कम नहीं होने देती.
23 वर्षीय योगेश क्रिकेट व अन्य खेल टीवी पर देखना नहीं भूलते. इस दीवानगी के चलते उनकी क्रिकेट को लेकर जानकारी इतनी बेमिसाल है कि वे अपने अनुभव के आधार पर ही बता देते हैं कि कौन सी टीम मैच जीतेगी. साथ ही किस खिलाड़ी व टीम ने कब और और कितने रन बनाए हैं उन्हें यह भी पता है. वर्ल्ड कप 2023 को लेकर वह खासा उत्साहित हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.
सेमीफाइनल में आसानी से पहुंचेगा भारत: उन्होंने कहा कि इस बार विश्वकप में सेमीफाइनल कर भारत को आसानी से पहुंच जाना चाहिए. हालांकि इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को टक्कर देगी. वहीं भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने इस बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी टीमों के नाम के साथ, उनके वेन्यू भी बताए. साथ ही यह भी बताया कि 1975 और 1979 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज, इस विश्वकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और उसकी जगह नीदरलैंड ने क्वालीफाई किया.
ये है पसंदीदा क्रिकेटर: योगेश ने बताया कि इस बार भारत एक बार फिर विश्वकप की मेजबानी कर रहा है, तो उसका सेमीफाइनल तक का सफर आसान रहेगा. उम्मीद है कि इस बार भारत, एक बार फिर विश्वकप का विजेता बनेगा. उन्होंने बताया कि हार्दिक पांड्या उनका पसंदीदा खिलाड़ी है, क्योंकि वह ऑलराउंडर हैं. उन्होंने कहा कि जब 2007 में टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप जीता तो उनमें क्रिकेट व अन्य खेलों में रुचि जगी. उन्होंने बताया कि वह खेल से संबंधित सभी आयोजनों के देखने व सुनने की कोशिश करते हैं.
थर्ड अंपायर से पहले बता देते हैं निर्णय:उनके पिता दीपचंद पंत ने बताया कि योगेश की नजर इतनी पैनी है कि वह मैच के दौरान थर्ड अंपायर से पहले ही निर्णय बता देते हैं. इतना ही नहीं, वह टीम में खिलाड़ियों के चयन के आधार पर यह भी बता देते हैं कि टीम लगभग कितना रन बनाएगी और कौन सी टीम क्रिकेट मैच जीतेगी. इनमें से अधिकतर आंकलन सही रहता है. इसके चलते आसपास रहने वाले युवा भी उनसे क्रिकेट से संबंधित जानकारी लेने आते हैं.