नई दिल्ली: प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर रोक लगाई हुई थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी पटाखों के बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया था. लेकिन दीपावली पर जमकर पटाखे की बिक्री हुई और शाम होते ही आतिशबाजी शुरू हो गई. रविवार शाम चार बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 218 दर्ज किया गया था, लेकिन रात 10 बजे एक्यूआई 230 पहुंच गया.
वहीं सोमवार सुबह 6 बजे दिल्ली का एक्यूआई 266 दर्ज किया गया. आतिशबाजी के कारण पूरे एनसीआर के शहरों के एक्यूआई में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि पिछले पांच वर्ष के आंकड़े देखें तो इस बार दीपावली के बाद अगले दिन प्रदूषण कम ही रहा है. दिवाली पर दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद व अन्य शहरों में जमकर आतिशबाजी हुई. लेकिन प्रशासन पटाखे की बिक्री रोकने में नाकाम साबित रहा, जिससे दिल्ली एनसीआर के सभी शहरों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया. यहां फरीदाबाद में 280, गाजियाबाद में 236, ग्रेटर नोएडा में 251, गुरुग्राम में 260, नोएडा में एक्यूआई 274 दर्ज किया गया.