दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AQI in Delhi NCR: दिल्ली में जमकर आतिशबाजी होने के बाद भी पिछले पांच साल में दिवाली के बाद कम रहा प्रदूषण - पिछले पांच साल में दिवाली के बाद कम रहा प्रदूषण

दिल्ली में पटाखों पर बैन होने के बावजूद रविवार को दिवाली के मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई. इससे एक्यूआई पर बुरा असर पड़ा. AQI in Delhi NCR, air quality index

pollution remained less after Diwali
pollution remained less after Diwali

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2023, 8:09 AM IST

Updated : Nov 13, 2023, 11:02 AM IST

नई दिल्ली: प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर रोक लगाई हुई थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी पटाखों के बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया था. लेकिन दीपावली पर जमकर पटाखे की बिक्री हुई और शाम होते ही आतिशबाजी शुरू हो गई. रविवार शाम चार बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 218 दर्ज किया गया था, लेकिन रात 10 बजे एक्यूआई 230 पहुंच गया.

12-13 नवंबर का एक्यूआई

वहीं सोमवार सुबह 6 बजे दिल्ली का एक्यूआई 266 दर्ज किया गया. आतिशबाजी के कारण पूरे एनसीआर के शहरों के एक्यूआई में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि पिछले पांच वर्ष के आंकड़े देखें तो इस बार दीपावली के बाद अगले दिन प्रदूषण कम ही रहा है. दिवाली पर दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद व अन्य शहरों में जमकर आतिशबाजी हुई. लेकिन प्रशासन पटाखे की बिक्री रोकने में नाकाम साबित रहा, जिससे दिल्ली एनसीआर के सभी शहरों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया. यहां फरीदाबाद में 280, गाजियाबाद में 236, ग्रेटर नोएडा में 251, गुरुग्राम में 260, नोएडा में एक्यूआई 274 दर्ज किया गया.

पिछले वर्षों का एक्यूआई

पिछले पांच साल में इस बार कम रहा प्रदूषण:केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पिछले पांच साल के आंकड़े देखें, तो इस बार दिवाली के बाद एनसीआर के शहरों का एक्यूआई कम रहा. बता दें कि बीते वर्ष दिवाली के बाद बारिश भी हो गई थी. बीते वर्ष 23 अक्टूबर को दिवाली मनाई गई थी, जिसके बाद 24 अक्टूबर को दिल्ली का 312, गाजियाबाद का 300, ग्रेटर नोएडा का 274, गुरुग्राम का 222, फरीदाबाद का 254, और नोएडा का एक्यूआई 305 दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें-Fire Incident In Ghaziabad: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Last Updated : Nov 13, 2023, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details