दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दीपावली की रौनक: कोरोना के बावजूद पटाखे को लेकर लोगों की भीड़, ग्रीन पटाखों की मची धूम

भारत में दीपावली की अलग ही धूम रहती है, हालांकि कोरोना काल में इसके थोड़ा फीकी होने का अंदाजा था, लेकिन पटाखों की दुकानों पर लगी लोगों की भीड़ का ऐसा मानना नहीं है. लोग दीपावली की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हैं. इसी को लेकर एक खास रिपोर्ट...

By

Published : Oct 31, 2020, 10:52 PM IST

Despite Corona crowd started buying firecrackers for Deepawali buy Green firecrackers is in demand this time
ग्रीन पटाखों की मची धूम

नई दिल्ली: दीपावली के लिए महज़ 14 दिन का समय रह गया है. ऐसे में राजधानी दिल्ली के बाजारों में पटाखों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. सदर बाजार के मशहूर मुकेश पटाखे वाले पर कोरोना के बावजूद लोगों की भीड़ है. यहां लोग अलग-अलग वैरायटी के ग्रीन पटाखे खरीद कर अपने घर ले जा रहे हैं.

कोरोना के बावजूद पटाखे को लेकर लोगों की भीड़
शनिवार को ईटीवी भारत की टीम जब सदर बाजार पहुंची तो यहां पर नजारा ही कुछ अलग था. मुंह पर मास्क लगाए लोगों में पटाखों के प्रति उत्साह साफ देखा जा रहा था. इस बार ग्रीन पटाखों को लेकर लोगों में उत्साह का एक कारण पिछले सालों में सीमित संख्या में पटाखों की मौजूदगी होना भी बताया गया.

कई कंपनियों की एंट्री

मुकेश पटाखे वाले बताते हैं कि इस बार उनके पास बहुत माल है. सभी ग्रीन पटाखे हैं. कोरोना के बावजूद इनकी सेल में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. वह बताते हैं कि इस बार पटाखों के बाज़ार में कई कंपनियों की एंट्री हुई है पिछले साल तक यह कंसेप्ट नया था लेकिन अब कंपनियां लोगों की जरूरत और नियमों के हिसाब से पटाखे तैयार करने लगी हैं.

कोरोना में अच्छा रिस्पॉन्स

मुकेश के मुताबिक, कोरोनावायरस का असर शुरुआत के 2 महीनों में था लेकिन अब सब कुछ पटरी पर लौट रहा है. वह कहते हैं कि त्योहार तो त्यौहार की तरह ही मनेगा और लोग इसके लिए उत्साहित भी हैं. बाजार के शुरुआती दिनों में कुल्लू यहां आ रहे हैं. आने वाले दिनों में भी अच्छे की ही उम्मीद है.


लोगों में उत्साह

वहीं दुकान पर खड़े लोग भी अब की बार दीपावली को लेकर खुश है. वासु ने अपने परिवार के लिए 3 फुलजड़ी के पैकेट ले लिए हैं. वो कहते हैं कि मुकेश पटाखे वाले से ही हर बार को पटाखे लेते हैं. उनके बच्चों को पटाखों का शौक है और वह यह शौक मारना नहीं चाहते. उधर अखिलेश भी अपने घर के लिए पटाखे ले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details