नई दिल्ली: कांग्रेस के विधायक रहे शोएब इकबाल पर लगातार राजनीति गरमाई हुई है. जहां बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और कहा कि जहां पहले केजरीवाल खुद इकबाल को अपराधी मानते थे, तो वहीं उसे अपनी पार्टी में शामिल करा रहे हैं. इस पर मनीष सिसोदिया का क्या कुछ कहना है आपको सुनाते हैं.
'शोएब इकबाल अगर अपराधी तो दिल्ली पुलिस क्यों नहीं कर रही गिरफ्तार'
शोएब इकबाल के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने पर दिल्ली की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने कहा कि जहां पहले केजरीवाल खुद इकबाल को अपराधी मानते थे, तो वहीं उसे अपनी पार्टी में शामिल करा रहे हैं.
'शोएब इकबाल को क्यों नहीं किया गिरफ्तार'
आपको बता दें कि लगातार विपक्षी दल आम आदमी पार्टी पर प्रहार कर रहे हैं और उनका कहना है कि पार्टी आज ऐसे लोगों को शामिल कर रही है जिसका अपराधिक छवि है. मनीष सिसोदिया का कहना है कि अगर शोएब इकबाल अपराधी है तो पिछले छह साल से दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया. उनका कहना है कि आज शोएब इकबाल आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं तो उन्हें अपराधी कैसे ठहराया जा सकता है.
'दिल्ली पुलिस ने एक्शन क्यों नहीं लिया'
वहीं मनीष सिसोदिया का कहना है कि अगर शोएब इकबाल अपराधी है तो दिल्ली पुलिस ने एक्शन क्यों नहीं लिया. अगर दिल्ली पुलिस अपराधियों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है तो वह इस्तीफा दे दें और हमें इसकी जिम्मेदारी दे दें. हम खुद ऐसे लोगों को जेल की हवा खिलाएंगे जो अपराधी हैं चाहे वह आम आदमी पार्टी के हो या फिर अन्य पार्टियों के नेता.
फिलहाल कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे शोएब इकबाल ने जहां आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है तो वहीं उन पर लगातार राजनीति गरमाई हुई है. देखने वाली बात होगी यह आरोप प्रत्यारोप का दौर कहां पहुंचता है.