नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के विनोद नगर इलाके में मास्क का वितरण कर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद गीता रावत और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज में बांटे मास्क, लोगों को किया जागरूक
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को पटपड़गंज में मास्क का वितरण किया. साथ ही सोशल डिस्टेंस को लेकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज में बांटे मास्क
इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर सभी विधायक और कार्यकर्ताओं की तरफ से मास्क का वितरण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सिसोदिया ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे महत्वपूर्ण है. दिल्ली सरकार सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रही है. आप नेता गीता रावत ने बताया कि मास्क बांटने का मकशद लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि सबी गली-मोहल्ले में मास्क बांटा जा रहा है.