दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने टोक्यो ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं - दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वर्चुअल संवाद के जरिए टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे दिल्ली के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और हौसला बढ़ाया. ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे दिल्ली के 4 में से 3 खिलाड़ी दिल्ली सरकार के मिशन एक्सीलेंस स्कीम का हिस्सा रहे हैं. मिशन एक्सीलेंस के तहत खिलाड़ियों को 16 लाख की सहायता राशि, दिल्ली सरकार खिलाड़ियों को सहायता कर पदक के लिये करती है तैयार, वीसी कर्णम मल्लेश्वरी ने खिलड़ियों को पदक के लिये दी शुभकामनाएं

Deputy Chief Minister, टोक्यो ओलंपिक, Delhi News
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

By

Published : Jul 15, 2021, 10:56 PM IST

नई दिल्ली:टोक्यो ओलंपिक से पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की उपकुलपति कर्णम मल्लेश्वरी ने टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे दिल्ली के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए गुरुवार एक वर्चुअल संवाद किया. उपमुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से उनकी तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए देश के लिए मेडल जीतकर लाने की शुभकामनाएं दी.

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में दिल्ली के 4 खिलाड़ी मनिका बत्रा, दीपक कुमार, अमोज जैकब और सार्थक भांबरी टेबल टेनिस, शूटिंग और ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इनमें से 3 खिलाड़ी दिल्ली सरकार के मिशन एक्सीलेंस स्कीम का हिस्सा रहे हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खिलाड़ियों से बात करते हुए कहा कि वो अपने खेलों में अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करें और तनावमुक्त होकर खेलें. दिल्ली और देश के सभी लोगों की दुआएं आपके साथ हैं.

पढ़ें:दिशा-निर्देश: पदक समारोह के दौरान प्रतिभागियों को हमेशा मास्क पहनना होगा

संवाद के दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें दिल्ली सरकार के मिशन एक्सीलेंस से उनकी ट्रेनिंग के दौरान काफी सहायता मिली है. दिल्ली सरकार के मिशन एक्सीलेंस प्रोग्राम के तहत अपने खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार उनके प्रशिक्षण के दौरान उन्हें 16 लाख रुपये तक कि सहायता राशि देती है, जिससे खिलाड़ियों को बेहतरीन ट्रेनिंग मिल सके. मिशन एक्सीलेंस का उद्देश्य खिलाड़ियों के ट्रेनिंग के दौरान उनकी मदद कर उन्हें मेडल जीतने लायक बनाना है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विज़न साकार हो रहा है. दिल्ली सरकार पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तो पुरस्कृत करती ही है. साथ ही खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के दौरान उनके संघर्ष के दिनों में सहायता कर पदक जीतने लायक बनाती है. इसी का नतीजा रहा है कि दिल्ली के खिलाड़ी आज ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक से पहले जापान में कोरोना के मामले बढ़े

वहीं, दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की उपकुलपति कर्णम मल्लेश्वरी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा वे अपने प्रशिक्षण को याद करते हुए खेलों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करें. उन्होंने एक पूर्व ओलंपियन के नाते अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी केवल अपने खेल पर फोकस करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details