नई दिल्ली:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना महामारी की अगली लहर के मद्देनजर 7 अस्थाई अस्पतालों के लिए वित्तीय मंजूरी के सिलसिले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की. इसके लिए उपमुख्यमंत्री ने वित्तीय मंजूरी दे दी है. इन अस्पतालों का निर्माण अगले 6 महीनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. ये अस्थाई अस्पताल भी ICU से लैस होंगे, जो दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए मजबूत बनाएंगे.
इन अस्थाई अस्पतालों का निर्माण सरिता विहार, शालीमार बाग, सुल्तानपुरी, किराड़ी, रघुबीर नगर, जीटीबी अस्पताल और चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम वास्तव में इस परियोजना के बारे में आशावादी हैं और यह दिल्ली के लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधा देने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है.