दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हाशिम बाबा का शूटर डैनी हुआ गिरफ्तार, चार हत्याओं में था वांटेड - हाशिम बाबा गैंग

दिल्ली में गैंगवार की कहानी कोई नई नहीं है. हालांकि दिल्ली पुलिस लगातार इनके खिलाफ अभियान चला रही है. इसीलिए इन गैंग के मुखिया या तो जेल में हैं या फिर दूसरे देशों में बैठकर गैंग चला रहे हैं. इसी अभियान के तहत क्राइम ब्रांच ने आज कुख्यात बदमाश और हाशिम बाबा गैंग के शूटर गोविंद सिंह उर्फ डैनी को गिरफ्तार किया है.

हाशिम बाबा का शूटर डैनी हुआ गिरफ्तार
हाशिम बाबा का शूटर डैनी हुआ गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2021, 7:08 PM IST

नई दिल्ली:गैंगवार के चलते एक के बाद एक कई हत्याओं को अंजाम दे चुके कुख्यात बदमाश गोविंद सिंह उर्फ डैनी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या और हत्या प्रयास के वारदातों में पुलिस को उसकी तलाश थी. वह कुख्यात बदमाश हाशिम बाबा और शाहरुख का साथी है. रवि गंगवाल गैंग से उनकी दुश्मनी चल रही है जिसके चलते वह हत्याओं को अंजाम दे रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की तरफ से एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स लगातार हाशिम बाबा गैंग को लेकर काम कर रही थी. हाशिम बाबा के जेल जाने के बाद से उसके गैंग को शाहरुख चला रहा है. इस गैंग के कई सदस्यों को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार भी किया.

पुलिस को पता चला था कि इस गैंग का सरगना अब शाहरुख है जो दक्षिणपुरी एवं इसके आसपास के क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता है. दक्षिणी दिल्ली में रवि गंगवाल गैंग उसका मुख्य विरोधी है. बीते 22 मार्च की रात शाहरुख ने गोविंद और पवन के साथ मिलकर रवि गंगवाल के करीबी अमित मद्रासी को गोली मारी थी. हालांकि इस वारदात में वह केवल घायल हुआ था.

हाशिम बाबा का शूटर डैनी हुआ गिरफ्तार
इसके बाद भी वह रवि गंगवाल के अन्य साथियों को तलाश रहे थे. इस दौरान उन्हें रंग रवि गंगवाल गैंग के सदस्य सनी का भाई कुणाल मिल गया. उन्होंने ताबड़तोड़ गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. इसे लेकर अंबेडकर नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ था.

ये भी पढ़ें-काला जठेड़ी के प्यार में रिवॉल्वर रानी को मिला 'MCOCA का तोहफा'

बीते 8 अप्रैल को उन्होंने मंडावली इलाके में वेलकम निवासी फरमान उर्फ नन्हे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बीते 25 मई को शाहरुख, डैनी एवं उनके अन्य साथियों ने जाफराबाद इलाके में कासिम की हत्या कर दी थी. कासिम वहां के नासिर गैंग से जुड़ा हुआ था. हाशिम बाबा की पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में एक लाख रुपये का इनाम गोविंद पर घोषित था.

ये भी पढ़ें-दहशत का दूसरा नाम बना काला जठेड़ी, पढ़िए उसकी पूरी क्राइम कुंडली

इस इस पूरे गैंग को लेकर डीसीपी मनोज. सी की देखरेख में एसीपी पंकज सिंह और इंस्पेक्टर सुनील तेवतिया की टीम काम कर रही थी. पुलिस टीम लगातार इनकी तलाश में छापेमारी कर रही थी. पुलिस टीम ने कुछ महीने पहले शाहरुख के भाई साहिल को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. मंडावली में हुई हत्या में वह शामिल था.

बीते 13 सितंबर को पुलिस टीम ने अमन खान को गिरफ्तार किया जो अंबेडकरनगर हत्या में शामिल था. इसके बाद 16 सितंबर को एक गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने गोविंद उर्फ डैनी को ओखला मंडी के पास से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस मिले हैं. इस बाबत आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-काला जठेड़ी को फरार करवाने वाला शूटर गिरफ्तार, आर्मी स्कूल से पढ़ा है वांटेड नीतीश

उसने पूछताछ के दौरान बताया है कि शाहरुख, अमन एवं अन्य के साथ मिलकर उसने प्रीत विहार, अंबेडकर नगर, मंडावली और जाफराबाद में 4 हत्याओं को अंजाम दिया है. यह हत्याएं हाशिम बाबा के इशारे पर की गई हैं.

आरोपी गोविंद मूल रूप से काठमांडू का रहने वाला है. वह दक्षिणपुरी इलाके में रहता था. उसके पिता सिक्योरिटी गार्ड थे. वर्ष 2014 में वह गैंगस्टर शाहरुख के संपर्क में आया और उसके साथ आपराधिक वारदातों में लिप्त हो गया. उसकी गिरफ्तारी से फिलहाल पुलिस ने हत्या की 4 वारदातें एवं एक हत्या प्रयास की वारदात को सुलझा लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ कर पुलिस फरार चल रहे शाहरुख की तलाश कर रही है जो हाशिम बाबा की गैरमौजूदगी में पूरे गैंग की कमान संभाल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details