रिपोर्ट: साल 2019 में डेंगू से 2 की मौत, 2036 मामले आए सामने - चिकनगुनिया के उपाय
निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि साल 2019 में डेंगू के कारण 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं 2036 मामले सामने आए.
साल 2019 में डेंगू से 2 की मौत
नई दिल्ली: साल 2019 में डेंगू के कारण 2 मौत दर्ज हो चुकी हैं. सोमवार को आई निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. इस साल डेंगू के कुल मामलों की संख्या 2036 तक पहुंची, जो बीते साल की तुलना में कम है. इस साल इसमें सुधार की उम्मीद है.
जानकारी के मुताबिक डेंगू के कारण पहली मौत नवंबर महीने में कलावती सरन अस्पताल में हुई. यहां 3 नवंबर को कलावती सरन अस्पताल में एक ताल साल की बच्ची ने बीमारी के चलते अपना दम तोड़ा. वहीं दूसरी मौत 21 नवंबर को एम्स में हुई. यहां एक 21 साल का युवक डेंगू से अपनी जिंदगी की जंग हार गया.
रिकॉर्ड से हुई पुष्टि
निगम अधिकारियों ने बताया कि अस्पतालों से मिले रिकॉर्ड में इन मामलों की पुष्टि हुई है. आखिरी हफ्ते में 38 नए मामलों के साथ साल खत्म हुआ और 2014 के बाद सबसे कम डेंगू के मामलों का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा गया. इससे पहले 2014 में डेंगू के कुल 995 मामले आए थे.
मलेरिया और चिकनगुनिया का हाल
वहीं इस बार दिल्ली में मलेरिया के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए. साल 2019 में मलेरिया की कुल 713 मामले दर्ज किए गए जो बीते 6 सालों की तुलना में सबसे अधिक है. चिकनगुनिया के कुल मामले 293 थे, जबकि 2018 में यह 165 तक ही सीमित रहे थे.