नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मच्छर काटने से होने वाली बीमारियों (mosquito bite diseases) ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. एमसीडी की ओर से जारी की गई ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते एक हफ्ते में दिल्ली के अंदर डेंगू के 101 नये मामले सामने आए हैं. जिसके बाद डेंगू के कुल मामलों की संख्या दिल्ली में 396 हो गई है. ये संख्या 2019 के बाद सबसे ज्यादा है. मलेरिया के भी 29 मामले बीते एक हफ्ते में सामने आए हैं. एमसीडी की ओर से मच्छर जनित बीमारियों को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ सावधान रहने को भी कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें :-डेंगू और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए एमसीडी का जागरूकता कार्यक्रम
फिर बढ़ना शुरू हो गया है मच्छर जनित बीमारियों का आंकड़ा : देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में चल रही सियासी खींचतान के चलते पारा पूरी तरह गरमाया हुआ है. इस बीच राजधानी दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया है. एमसीडी की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में बीते हफ्ते मलेरिया के 29 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद दिल्ली में इस साल मलेरिया के कुल मामलों की संख्या 17 सितंबर तक 92 हो गई है, जो 2019 के बाद अगस्त महीने तक सामने आए मामलों के बाद सबसे ज्यादा है.
लगातार दो हफ़्तों से दिल्ली में बड़ी संख्या में सामने आ रहे डेंगू के मामले :मच्छर जनित बीमारियों के मद्देनजर 17 सितंबर 2022 तक जो डाटा एमसीडी की ओर से एकत्रित कर रिपोर्ट में साझा किया गया है. उसके अनुसार लगातार दो हफ़्तों से दिल्ली में बड़ी संख्या में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. सितंबर के दूसरे हफ्ते में जहां 51 डेंगू के मामले सामने आए थे.
तीसरे हफ्ते के में दिल्ली में डेंगू के कुल 101 नए मामले नए मामले सामने आए हैं.12 अलग-अलग जोन में बंटी एमसीडी के हर जोन में अब डेंगू के मामले सामने आ रहे है.जिसके बाद दिल्ली में डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 396 हो गई है. जो 2018 के बाद दिल्ली में सामने आए डेंगू के मामलों में सबसे ज्यादा है.