नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में एक बार फिर मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इस बार ये मरीज़ कोरोना के नहीं बल्कि डेंगू के हैं. दिल्ली में अब तक डेंगू के कुल 124 मामले दर्ज हो चुके हैं जो कि 2018 के बाद सबसे ज़्यादा हैं तो वहीं मौसमी बुखार के मामले भी लगातार आ रहे हैं. चिंता की बात है कि डेंगू के मामलों का सबसे अधिक असर इस बार बच्चों पर देखने को मिल रहा है.
दिल्ली सरकार के इकलौते बच्चों के अस्पताल चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में आईसीयू बेड फुल हो गए हैं. अन्य भागों में भी यहां 90 फ़ीसदी तक जगह भर गई है. जानकारी के मुताबिक पहले जहां ओपीडी में 500 मरीज देखे जा रहे थे वहीं पिछले हफ्ते से ये संख्या 1200-1400 तक पहुंच रही है. बुखार के मामले में डेंगू और मलेरिया टेस्ट हो रहा है और बच्चे पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पौने 2 करोड़ हाउस विजिट, 82 हज़ार चालान, फिर भी दिल्ली में डेंगू 100 के पार
चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉ. बी एल शेरवाल कहते हैं कि बीते 1 हफ्ते में अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. डेंगू के मामलों में पहले जहां पॉजिटिविटी रेट महज 2 फ़ीसदी था तो वहीं अब बढ़कर 6-7 फ़ीसदी तक हो गया है. राहत की बात है कि अब तक आए मामलों में उत्तर प्रदेश जैसे मिस्ट्री बुखार के कोई लक्षण नहीं मिले हैं.