दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत के बाद भी नहीं थम रहा डेंगू का मामला, 3857 पहुंचा आंकड़ा - दिल्ली में मच्छरों की डेंसिटी

दिल्ली में डेंगू के मामले ( Dengue Cases In Delhi) बढ़ते जा रहे हैं. एमसीडी रिपोर्ट की मानें तो इस साल मच्छरों की उत्पत्ति भी दिल्ली में काफी ज्यादा हुई है, जो डेंगू के मामलों के पीछे बड़ा कारण है. बीते एक हफ्ते में 262 नए मामले सामने आने के साथ डेंगू के मामलों की कुल संख्या 3857 हो गई है. Dengue Cases Not Stopping In Delhi

delhi news
दिल्ली में डेंगू के मामले

By

Published : Dec 12, 2022, 5:12 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली में आमतौर पर सर्दियों की शुरुआत के साथ मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी डेंगू के नए मामले (Dengue Cases In Delhi) आना काफी कम हो जाता है. इस बार सर्दियों की शुरुआत के बावजूद हर हफ्ते बड़ी संख्या में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. एमसीडी की तरफ से मच्छर जनित बीमारियों के मद्देनजर जो ताजा रिपोर्ट जारी की गई है. इसमें बीते एक हफ्ते में 262 नए मामले सामने आने के साथ डेंगू के मामलों की कुल संख्या 3857 हो गई है.

वहीं, बाहरी राज्यो से दिल्ली में डेंगू का इलाज (Treatment of dengue) कराने आने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2515 हो गई है. मलेरिया की 5 नए मामले बीते एक हफ्ते में सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या 241 हो गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि दिल्ली में चिकनगुनिया के नए मामलों पर लगाम लगी हुई है.

एमसीडी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में हर साल सर्दियों की शुरुआत के साथ डेंगू के नए मामले (Dengue Cases In Delhi) आना बेहद कम हो जाते हैं या फिर खत्म हो जाते हैं. लेकिन इस साल दिल्ली में मच्छरों की डेंसिटी काफी ज्यादा है. इसकी वजह से डेंगू के मामले अभी तक सामने आ रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक विषय है.

एमसीडी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में बीते हफ्ते मलेरिया के 5 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में इस साल मलेरिया के कुल मामलों की संख्या 9 दिसंबर तक 241 संख्या हो गई है, जो 2020 के बाद सामने मलेरिया के मामलों में सबसे ज्यादा है. हालांकि, राहत की बात है कि दिल्ली में मच्छर जनित बीमारी चिकनगुनिया के नए मामलों पर लगाम लगी है. चिकनगुनिया के अब तक 44 मामले सामने आये हैं.

ये भी पढ़ें :मनी लॉन्ड्रिंग मामला: 20 दिसंबर तक टली सुनवाई, जैकलीन की जमानत पर होना था फैसला

दिल्ली में एमसीडी की तरफ से 32,96,660 घरों में लार्वा पाया जाने के बाद दवाइयों का छिड़काव किया गया है. साथ ही 1,20,144 संपत्ति के मालिकों को लार्वा पाए जाने के मद्देनजर नोटिस भी भेजे गए हैं. एमसीडी द्वारा लार्वा पाए जाने पर बड़ी संख्या में चालान भी किए जा रहे हैं. एमसीडी द्वारा इस साल अब तक कुल 50,12,072 रुपये की राशि चालान के भुगतान के रूप में प्राप्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details