नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 2017 के बाद इस साल अब तक के समय में सबसे अधिक 36 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. ऐसा तब है जबकि राजधानी दिल्ली में अभी मानसूनी बारिश का आगमन तक नहीं हुआ है. साल 2017 में इस समय तक डेंगू के 60 मामले दर्ज किए जा चुके थे.
नगर निगम (Municipal Corporation) की साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते हफ्ते डेंगू के 2 मामलों के साथ मलेरिया और चिकनगुनिया का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है. बीते सालों की तुलना में मलेरिया के मामले सीमित हैं तो वहीं डेंगू के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. चिकनगुनिया के मामलों की रफ्तार भी यहां न के बराबर है.
बीते आंकड़ों को देखें तो साल 2018 में इस समय तक 33, 2019 में 26 और 2020 में 20 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं मलेरिया साल 2020 में इस समय तक 37 मामलों तक पहुंच गया था. 2019 का आंकड़ा 60 तो 2018 में 54 मामलों का था. साल 2017 में मलेरिया के मामले भी खूब बढ़े हुए थे. पूरे साल जहां 577 मामले दर्ज किए गए थे, तो वहीं इस समय तक कुल 94 मामले सामने आ चुके थे.