दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में डेंगू के मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड, मानसून से पहले मिले 36 मामले - मानसून

दिल्ली में इस साल डेंगू के मामले रिकॉर्ड तोड़ ( Dengue Cases Broke The Record in Delhi) रहे हैं. सोमवार को जारी नगर निगम (Municipal Corporation) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

Dengue Cases Broke The Record in Delhi
दिल्ली में डेंगू

By

Published : Jul 5, 2021, 5:56 PM IST

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 2017 के बाद इस साल अब तक के समय में सबसे अधिक 36 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. ऐसा तब है जबकि राजधानी दिल्ली में अभी मानसूनी बारिश का आगमन तक नहीं हुआ है. साल 2017 में इस समय तक डेंगू के 60 मामले दर्ज किए जा चुके थे.

नगर निगम (Municipal Corporation) की साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते हफ्ते डेंगू के 2 मामलों के साथ मलेरिया और चिकनगुनिया का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है. बीते सालों की तुलना में मलेरिया के मामले सीमित हैं तो वहीं डेंगू के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. चिकनगुनिया के मामलों की रफ्तार भी यहां न के बराबर है.

बीते आंकड़ों को देखें तो साल 2018 में इस समय तक 33, 2019 में 26 और 2020 में 20 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं मलेरिया साल 2020 में इस समय तक 37 मामलों तक पहुंच गया था. 2019 का आंकड़ा 60 तो 2018 में 54 मामलों का था. साल 2017 में मलेरिया के मामले भी खूब बढ़े हुए थे. पूरे साल जहां 577 मामले दर्ज किए गए थे, तो वहीं इस समय तक कुल 94 मामले सामने आ चुके थे.

ये भी पढ़ें- डेंगू ने मानसून से पहले दिल्ली में पसारे पैर, अब तक 34 मामले आए सामने

नगर निगम अधिकारी कहते हैं कि डेंगू और मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. दिल्ली में अब तक 30,466 घरों में मच्छरों का लार्वा मिला है. जागरूकता के साथ ही अधिकारी उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Vector Borne Disease पर रोकथाम के प्रयास, पार्षद ने छोड़ी 100 गम्बूसिया मछली

ये भी पढ़ें-Chirag Delhi RWA: डेंगू से बचाव को घरों में बांटे दवाई और पंफलेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details