नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हाल ही में राजधानी में डेंगू के 50 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले 316 हो गए हैं. मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है.
सोमवार को आई नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक बीते हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 50, मलेरिया के 13 और चिकनगुनिया के 2 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़े पूरी दिल्ली के हैं, जिसमें नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, दिल्ली कैंट और तीनों नगर निगम शामिल हैं.