नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हाल ही में राजधानी में डेंगू के 79 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले 395 हो गए हैं. मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है.
दिल्ली: डेंगू के मामले हुए 395, बीते हफ्ते 79 नए मामले - dengue 79 cases delhi
दिल्ली में कोरोना के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का खतरा भी बढ़ गया है. आज आई साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 79, मलेरिया के 10 और चिकनगुनिया के 2 नए मामले सामने आए हैं.
![दिल्ली: डेंगू के मामले हुए 395, बीते हफ्ते 79 नए मामले dengue 79 cases came in previous week total cases is 395 in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9264292-754-9264292-1603298721083.jpg)
बुधवार को आई नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 79, मलेरिया के 10 तो वहीं चिकनगुनिया के 2 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़े पूरी दिल्ली के हैं, जिसमें नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, दिल्ली कैंट, और तीनों नगर निगम शामिल हैं.
अधिकारियों की मानें तो अब इन बीमारियों का डाउनफॉल शुरू होगा. बारिश का मौसम जा चुका है. ऐसे में इन बीमारियों के फैलने की आशंका भी कम हो गई हैं. हालांकि हमें सावधान रहना होगा. पहले के प्रजनन अब भी लोगों को बीमार कर सकते हैं. जरूरत हैं कि सभी सावधानी बरतें. उधर एजेंसियां जागरूकता के साथ -साथ कार्रवाई भी कर रही हैं. मौजूदा समय में 1 करोड़ 77 लाख से ज्यादा घरों को चेक किया जा चुका है. 94 हजार 977 घरों में लार्वा पाया गया है. उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है.