नई दिल्ली: यौन शोषण के आरोप में फंसे पूर्व हॉकी खिलाड़ी और हरियाणा के पूर्व मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है. अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोशित अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने कल यानी 27 मार्च को जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. भारतीय जनवादी महिला समिति की न्याय संघर्ष समिति ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को पुलिस अरेस्ट नहीं कर रही है. जबकि, उन पर नेशनल एथलीट और जूनियर कोच के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.
प्रदर्शन का नेतृत्व जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय महासचिव मरियम ले और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय भीम अवार्ड खिलाड़ी जगमति सांगवान करेंगे. इस दौरान पीड़िता खिलाड़ी के पिता भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे. इसके अलावा अन्य महिला संगठन व न्याय संघर्ष समिति के सदस्य हिस्सा लेंगे. साथ ही राष्ट्रपति के नाम 30,000 से ज्यादा छात्रों वाले ज्ञापन को भी सौंपा जाएगा.