नियुक्ति पत्र ले चुके युवाओं का जंतर मंतर पर प्रदर्श नई दिल्ली:रेलवे में स्टेशन मास्टर पद पर नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज नौजवानों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने बताया कि इन्हें एक साल पहले रेलवे स्टेशन मास्टर दक्षिण रेलवे जोन उम्मीदवार के रूप में नवंबर दिसंबर-2022 में इन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया था. लेकिन एक साल बाद भी अब तक इनका प्रशिक्षण शुरू नहीं हो सका है. उनकी मांग है कि अगर दक्षिण रेलवे में वेकेंसी नहीं है तो इनको किसी दूसरे जोन में विस्थापित किया जाए.
ये युवां दक्षिण रेलवे में CEN 01/2019 के तहत स्टेशन मास्टर के रूप में सूचीबद्ध किए गए थे. पिछले एक साल से PRO SM के नियुक्ति पत्र (ज्वाइनिंग लेटर) एवम प्रारंभिक प्रशिक्षण का इंतजार कर रहे हैं. दक्षिण रेलवे में 134 सूचीबद्ध स्टेशन मास्टर उम्मीदवारों आज भी नियुक्ति पत्र प्रारंभिक प्रशिक्षण की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :कांग्रेस सांसद धीरज साहू मामले में भाजपा का सड़कों पर प्रदर्शन, मधुबन चौक पर गिरफ्तारी की मांग
दिसंबर-2022 में अंतिम परिणाम प्राप्त करने के बाद हमें जनवरी-2023 के महीने में रोजगार मेले के लिए आमंत्रित किया गया था. लेकिन अपर्याप्त रिक्तियों के कारण, दक्षिण रेलवे ने PRO SM का ट्रेनिंग बैच स्थगित कर दिया.दक्षिण रेलवे के अंतर्गत डिवीजनों ने 134 उम्मीदवारों को स्पष्ट रूप से सूचित किया गया है की स्टेशन मास्टर पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. सरकार से अनुरोध है इस विषय को अपने संज्ञान में लिया जाए और जल्दी हमे भारतीय रेलवे में सेवा का मौका दिया जाए.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ से पहुंचे कपिल ने बताया कि आज देश के अलग-अलग जगह से यहां पर स्टेशन मास्टर की नियुक्ति पत्र ले चुके सभी बेरोजगार यहां पर आए हुए हैं. हमें नवंबर महीने में रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र भी दिया गया था.लेकिन अभी तक हमें नौकरी के लिए बुलावा नहीं आया है जबकि देश के अंदर 3000 से अधिक स्टेशन मास्टरों की पोस्ट खाली हैं हमें कहीं भी भेज सकते हैं कहीं भी हमें शिफ्ट कर सकते हैं .
हमारी सरकार से मांगे कि हमें जल्द से जल्द नौकरी दी जाए.हम लोगों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी अभी तक नौकरी के लिए नहीं बुलाया गया है स्टेशन मास्टर की जगह खाली है.हम चाहते हैं कि सरकार इसमें दखलअंदाजी करें और जल्द से जल्द हमें नौकरी पर बुलाया जाए.
ये भी पढ़ें :विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन